ETV Bharat / state

Bihar Politics: गुंडों को जेल से बाहर निकाल कर लोगों के बीच दहशत पैदा कर रही नीतीश सरकार- विजय सिन्हा - cm nitish kumar

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने कुर्सी के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है. राजद के लोग गुंडा राज स्थापित करने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं. गुंडों को जेल से बाहर निकाल कर लोगों के बीच दहशत पैदा कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने बम ब्लास्ट और पीएफआई को लेकर सरकार को घेरा था.

Vijay Sinha attacked CM Nitish
Vijay Sinha attacked CM Nitish
author img

By

Published : May 1, 2023, 12:54 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में अपराधी और भ्रष्टाचारी बैठा हो तो सुशासन की बात करना बेमानी है. वैसे भ्रष्ट अफसरों को फिल्ड में डाल रहे हैं, जो साइड में पड़े थे. अब अच्छे अफसर साइड हो रहे हैं. बिहार में राजद पूरी तरह से अराजकता का माहौल बना रहे हैं. जिसके लिए राजद जानी जाती है, वही वातावरण तैयार कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है. दो दिन पहले वे हमारे साथ बैठे थे. पदाधिकारियों डीएसपी, एसडीओ और डीडीसी के साथ हमारी बैठक थी. पूर्व विधायक ने बैठक में कहा था कि बम ब्लास्ट में हुआ है. पीएफआई की जमात है. एनआईए से जांच कराने के लिए सीएम को पत्र लिखे हैं. एक महीना हो गया लेकिन अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है. उसके बाद उन्हीं को गिरफ्तार करके शासन प्रशासन में बैठे लोगों ने संज्ञान ले लिया.

पढ़ें- Anand Mohan की रिहाई पर भड़के रवि शंकर प्रसाद, बोले- 'DM के परिजनों को बिहार सरकार ने कुछ नहीं दिया'

बोले विजय सिन्हा- 'जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी गलत': विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश ने कुर्सी के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है. हर समझौता कर चुके हैं. प्रशासनिक अराजकता जब बढ़ती है तो कई स्वरुप में भ्रष्टाचार दिखाई देता है. राजद के लोग गुंडा राज स्थापित करने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं. गुंडों को जेल से बाहर निकाल कर लोगों के बीच दहशत पैदा कर रहे हैं. सीएम नीतीश तुष्टीकरण की राजनीति के बिहार में नायक बनने जा रहे हैं. नीतीश के कथनी और करनी में कहीं से समरुपता नहीं है.

"नीतीश को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. पीएफआई को शासन और प्रशासन में बैठे लोग संरक्षित कर रहे हैं. हमने पहले भी मांग की थी कि मदरसे, पीएफआई और आतंकवादियों की तार जुड़ी है, हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराई जाए. शीर्षस्थ पद पर बैठा एक पदाधिकारी इसके घेरे में है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन: बता दें कि दानापुर में भाजपा के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के कार्यक्रम में पहुंचते ही वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष ने विधिवत पूजा पाठ कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राजद पर जमकर हमला बोलाय

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में अपराधी और भ्रष्टाचारी बैठा हो तो सुशासन की बात करना बेमानी है. वैसे भ्रष्ट अफसरों को फिल्ड में डाल रहे हैं, जो साइड में पड़े थे. अब अच्छे अफसर साइड हो रहे हैं. बिहार में राजद पूरी तरह से अराजकता का माहौल बना रहे हैं. जिसके लिए राजद जानी जाती है, वही वातावरण तैयार कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है. दो दिन पहले वे हमारे साथ बैठे थे. पदाधिकारियों डीएसपी, एसडीओ और डीडीसी के साथ हमारी बैठक थी. पूर्व विधायक ने बैठक में कहा था कि बम ब्लास्ट में हुआ है. पीएफआई की जमात है. एनआईए से जांच कराने के लिए सीएम को पत्र लिखे हैं. एक महीना हो गया लेकिन अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है. उसके बाद उन्हीं को गिरफ्तार करके शासन प्रशासन में बैठे लोगों ने संज्ञान ले लिया.

पढ़ें- Anand Mohan की रिहाई पर भड़के रवि शंकर प्रसाद, बोले- 'DM के परिजनों को बिहार सरकार ने कुछ नहीं दिया'

बोले विजय सिन्हा- 'जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी गलत': विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश ने कुर्सी के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है. हर समझौता कर चुके हैं. प्रशासनिक अराजकता जब बढ़ती है तो कई स्वरुप में भ्रष्टाचार दिखाई देता है. राजद के लोग गुंडा राज स्थापित करने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं. गुंडों को जेल से बाहर निकाल कर लोगों के बीच दहशत पैदा कर रहे हैं. सीएम नीतीश तुष्टीकरण की राजनीति के बिहार में नायक बनने जा रहे हैं. नीतीश के कथनी और करनी में कहीं से समरुपता नहीं है.

"नीतीश को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. पीएफआई को शासन और प्रशासन में बैठे लोग संरक्षित कर रहे हैं. हमने पहले भी मांग की थी कि मदरसे, पीएफआई और आतंकवादियों की तार जुड़ी है, हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराई जाए. शीर्षस्थ पद पर बैठा एक पदाधिकारी इसके घेरे में है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन: बता दें कि दानापुर में भाजपा के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के कार्यक्रम में पहुंचते ही वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष ने विधिवत पूजा पाठ कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राजद पर जमकर हमला बोलाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.