पटना: लखीसराय की घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. विधानमंडल दल के नेता सह लखीसराय के विधायक विजय सिन्हा ने प्रशासन और सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. विजय सिन्हा ने कहा है कि सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने की कवायत चल रही है. पीड़ित पक्ष को धमकियां भी मिल रही हैं.
सीएम नीतीश पर बरसे विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने लखीसराय मामले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी सरकार पर धिक्कार है. हस्तिनापुर के गुलाम अपने आका के इशारे पर सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए प्रशासन केस को भटका कर डेली कमाने खाने वाले एक गरीब ब्राह्मण परिवार को न्याय से वंचित रखना चाहता है.
"जदयू के लोग इतने संवेदनहीन है. लखीसराय में इतनी बड़ी घटना घट गई लेकिन न मुख्यमंत्री न उपमुख्यमंत्री और न यहां के स्थानीय सांसद शोक संवेदना व्यक्त किए. ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं. यह क्या संकेत करता है? बिहार की जनता के दुख और दर्द से उनको कुछ लेना देना नहीं है. ऐसी संवेदनहीनता का जवाब, जनता जल्द देगी."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
किसे बचाने की हो रही कोशिश? : विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उसको बचाने के लिए प्रशासन इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग बताने में लगी है. पीड़ित परिवार ने बताया कि हत्या की घटना के पीछे दारू, बालू और जमीन माफिया का सिंडिकेट है. सत्तापक्ष के कई बड़े नेता भी इसमें शामिल हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच से खुलासा होगा.
पढ़ें- बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला