पटना: झारखंड में 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहा है. उसके लिए तमाम पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव प्रचार के लिए जेडीयू के कई मंत्री के साथ ही बीजेपी के भी कई नेता झारखंड जाएंगे. लेकिन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बीजेपी के चुनाव स्टार प्रचारक के लिस्ट से नाम गायब होने से विपक्ष ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि बीजेपी सब समझती है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी प्रेमी-प्रेमिका जैसी है. इसलिए सुशील मोदी पर बीजेपी भरोसा नहीं कर रही है.
'सुशील मोदी पहले जदयू के नेता हैं'
आरजेडी विधायक ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशील मोदी के चरित्र को जानते हैं. एक समय झारखंड में सुशील मोदी और नीतीश कुमार एक साथ चुनाव प्रचार के लिए गए थे. वो भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने के लिए. इसलिए बीजेपी समझती है कि सुशील मोदी पहले जेडीयू के नेता हैं, उसके बाद ही बीजेपी के नेता हो सकते हैं.
'बीजेपी को हो सकता है घाटा'
विजय प्रकाश ने कहा कि सुशील मोदी के जाने से बीजेपी को झारखंड में घाटा ही हो सकता है. क्योंकि सुशील मोदी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे. लेकिन वोट वह जदयू के लिए ही मांगेंगे. इसलिए बीजेपी ने इनको स्टार प्रचारक के रूप में नहीं रखा है.