नई दिल्लीः 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर जनता दल यूनाइटेड की नजर है. बिहार के गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछाला है. नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी पर विजय मांझी का कहना है कि वह पीएम बन सकते हैं. उनमें सारी काबिलियत मौजूद है. देश की हर जनता की भी यही राय है.
गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी काबिलियत है. बतौर मुख्यमंत्री वह बिहार को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि जब बिहार को अच्छे से चला सकते हैं तो देश को भी चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पीएम उम्मीदवारी को लेकर सिर्फ हम नहीं बोल रहे बल्कि हिंदुस्तान के हर नागरिक से पूछने पर यहीं जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने के लायक हैं उनमें काफी क्षमता है.
बीजेपी के साथ रहते संभव नहीं
हालांकि, जेडीयू सांसद ने कहा कि 2024 तक पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं है. जब तक हम लोग बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं तब तक तो नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं बन सकते हैं. बता दें कि गया सांसद विजय मांझी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को परास्त कर जनता दल यूनाइटेड के कोटे से लोकसभा पहुंचे हैं. एनडीए में रहते हुए जेडीयू नेता ने नीतीश को पीएम मटेरिएल बताकर सियासत को गरमा दिया है.