पटनाः बांका के इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के दानापुर, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. निगरानी विभाग की टीम बांका स्थित आवास पर इंजीनियर से पूछताछ कर रही है. संजीव कुमार गुप्ता बांका के बिजली विभाग में पोस्टेड हैं और पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं, उन पर आय से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
ये भी पढ़ेंः धन कुबेर निकला बिहार के खनन मंत्री जनक राम का OSD, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाईः इंजीनियर संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर पटना से विशेष सतर्कता इकाई आज सुबह से उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दर्ज मामले में कहा गया है कि उन्होंने सरकार में एक लोक सेवक के रूप में काम करते हुए बिहार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में अवैध तरीके से और जानबूझकर भारी संपत्ति अर्जित की. 1,03,89,713 की अवैध तरीके से अर्जित रकम उनके आय से कई गुणा अधिक है.
दानापुर में विजिलेंस टीम की छापेमारीः पटना के दानापुर स्थित रुद्रा रमेश कॉम्प्लेक्स आरकेपुरम लेखा नगर स्थित बी ब्लॉक के फ्लैट नम्बर 5 डी में संजीव कुमार के घर में छापेमारी चल रही है. इस मामले में विजिलेंस की नौ सदस्यीय टीम सुबह लगभग आठ बजे से ही सर्च अभियान में लगी है.
भागलपुर आवास पर भी रेडः वहीं भागलपुर पहुंची निगरानी विभाग की टीम जिले के अलीगंज स्थित सेलबाग इलाके में इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के घर में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि उनके भागलपुर आवास से चल और अचल संपत्ति के कई दस्तावेज विजिलेंस के हाथ लगे हैं. भागलपुर आवास से 20 लाख कैश, लाखों के जेवरात और कई फंड में निवेश से जुड़े कागजात भी निगरानी की टीम ने जब्त किए हैं.
30 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में शामिलः निगरानी की टीम ने बताया कि ''भागलपुर जिले के बबरगंज ओपी के अंतर्गत अलीगंज के गंगा बिहार कॉलोनी स्थित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के दामाद राज किशोर मंडल के ठिकानों पर निगरानी की टीम की छापेमारी चल रही है. 30 से ज्यादा अफसरों की टीम तीन जगहों पर इस रेड में शामिल है. आय से अधिक अर्जित संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई की गई है.''
बांका में इंजीनियर के क्वार्टर पर छापाः गुरुवार की अहले सुबह पटना से बांका पहुंची स्पेशल विजिलेंस की टीम शास्त्री चौक के पास कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के सरकारी क्वार्टर में छापेमारी कर रही है. पूरी जांच के बाद ही चल एवं अचल दोनों तरह की अवैध संपत्ति का सही आंकलन हो पाएगा. फिलहाल तीन शहरों में उनकी एक करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला है.
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाईः बता दें कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर विजिलेंस, प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई होती रहती है. भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उन्हें सजा भी होती है. उसी कड़ी में विद्युत विभाग के अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर विजिलेंस की कार्रवाई की गई है, जिसमें अवैध कमाई की अकूत संपत्ति के दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं.