पटनाः केंद्र और राज्य सरकार जहां लोगों को कोरोना के लिए सतर्क कर रही है. वहीं, स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाले इलाके समेत तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी सतर्कता बरती जा रही है. एक तरफ दुनिया में अमन-चैन और कोरोना की समाप्ति के लिये तख्त में तीन दिवसीय अखंड-पाठ आज से शुरू हो गया है. वहीं, दूसरी ओर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमिटी की ओर से परिसर में साफ-सफाई और विदेशी पर्यटक को सख्ती से जांच करा कर प्रवेश कराया जा रहा है.
केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को लेकर सतर्क
वहीं, इटली से आये विदेशी पर्यटक को पहले अस्पताल भेजकर कोरोना की जांच कराई गई और मास्क उपलब्ध कराकर उन्हें तख्त साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने और घूमने की इजाजत दी गई.
तीन दिवसीय अखंड पाठ
तख्त पटना साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मस्कीन ने कहा कि देश में जो कोरोना का संकट छाया है. उसको लेकर तीन दिवसीय अखंड पाठ पटना साहिब गुरुद्वारा में आज से रखा गया है और पूरी सुरक्षा और ऐहतियात से देश-विदेश से आये पर्यटकों को गुरुद्वारा में मत्था टेकने का आदेश जारी किया गया है.