पटना: राजधानी के पीरबहोर थाने में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
मारपीट करने का आरोप
बताया जा रहा है कि रेखा मोदी ने एक किराना दुकान से 2 बोरी चावल खरीदा और उसे घर तक नहीं पहुंचाने को लेकर दुकानदार से उलझ गईं. उनपर दुकानदार को दांत काटने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
थाने में किया हंगामा
मामले में किराना दुकानदार ने पीरबहोर थाने में शिकायत की है. इसके बाद थाने की पुलिस ने पहुंचकर रेखा मोदी को समझाने का कोशिश की. लेकिन पुलिस को देखकर वो और हंगामा करने लगी. पुलिस किसी तरह समझा-बुझाकर रेखा मोदी को देर रात थाने लाई. जहां उनका हंगामा जारी रहा.
पुलिस ने निकाला समस्या का निदान
रेखा मोदी थाना परिसर में ही लेट गईं और गालियां देने लगीं. इसके बाद थानाध्यक्ष ने उनकी समस्या का निदान कर तत्परता से मामले को सुलझाया. साथ ही घायल दुकानदार का इलाज कराया.
नोट- ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.