ETV Bharat / state

'नीतीश जी! जब तक आप जिंदा हैं.. हमें नौकरी दे दीजिए', शिक्षक अभ्यर्थियों की मार्मिक अपील - शिक्षक कैंडिडेट की अपील का वीडियो

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली (Demand For 7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर अभ्यर्थी हर स्तर से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में दो महिला अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश से मार्मिक अपील की है. वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों ने अपना दर्द रोते हुए बयां किया.

appeal of teacher candidates to CM Nitish
appeal of teacher candidates to CM Nitish
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:46 PM IST

पटना: बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अभ्यर्थी लगातार विज्ञप्ति जारी करने की मांग करते हुए सड़कों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस को अभ्यर्थियों को खदेड़ना तक पड़ा. इन सबके बीच अब अभ्यर्थी बिहार सरकार से मार्मिक अपील भी करते नजर आ रहे हैं. दो महिला अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से बहाली की अपील करते हुए अपना वीडियो (Appeal Of Teacher Candidates To CM Nitish) पोस्ट किया है.

पढ़ें- सातवें चरण की शिक्षक बहाली को अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर चलाया अभियान, ट्रेंड में रहा नं-1

बोली शिक्षक अभ्यर्थी- 'जिंदा रहते हुए ही नौकरी दे दीजिए CM साहब': वीडियो में एक महिला अभ्यर्थी कहती नजर आ रही है नीतीश जी! जब तक आप जिंदा हैं हमें नौकरी दे दीजिए. सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए महिला अभ्यर्थी सड़कों पर पिटाई खाने के बाद अब रो रोकर ना सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुहार लगा रही हैं, बल्कि नौकरी की भीख मांग रही हैं.

"नीतीश जी हमें मार दीजिए. अब ऐसी जिंदगी हम नहीं जी सकते हैं. ये आपके लिए एक नौकरी मात्र है लेकिन हमारे लिए यह हमारी जिंदगी है. प्लीज हमारी फरियाद सुनिए. हम ना घर के हैं ना घाट के हैं. सभी से अलग डरके रहते हैं. हमारी बात सुन लीजिए. आपने लड़कियों के लिए काफी कुछ किया है अभी ये भी कर दीजिए सर. आपको दिखाई नहीं दे रहा है हम कोरोना काल में अपने कितने लोगों को खो दिए हैं. जब तक आप जिंदा हैं कुछ अच्छा करके तो जाइये ताकि हमलोग गर्व से कह सकें कि नीतीश जी के काल में ही हमारी सरकारी नौकरी हुई है. कैसे भी नौकरी दे दीजिए नीतीश जी अब ये जिंदगी नहीं कट रही है."- महिला शिक्षक अभ्यर्थी

'प्लीज नीतीश जी विज्ञप्ति दे दीजिए': वहीं एक दूसरे वीडियो में शिक्षक अभ्यर्थी कहती नजर आ रही हैं ''एक लड़की के लिए स्कूल जाना कितना मुश्किल होता है, साहब आप ही का देन है कि बेटी पढ़ लिखकर सब क्षेत्र में आगे बढ़ गई है. सबकुछ दे दिए लेकिन 7वां चरण प्राथमिक विज्ञप्ति सरकार ने जारी नहीं की.''

सब कहते हैं क्या की यही की तीन साल से घर में बैठी है और कुछ नहीं की. एक लड़की के लिए स्कूल जाना कितना मुश्किल होता है, आप तो समझ सकते हैं. आप ही की देन है कि हमसब पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में आगे हो गए हैं. आप सबकुछ दिए लेकिन विज्ञप्ति नहीं दिए. कब दीजिएगा विज्ञप्ति? कब हम आत्मनिर्भर बनेंगे ताकि हम भी शिक्षा के स्तर को आगे बढा सके. हमें सातवें चरण का प्राथमिक विज्ञप्ति प्लीज दे दीजिए नीतीश जी ताकि हमें ताना ना सुनना पड़े.- महिला शिक्षक अभ्यर्थी

2017 के बाद से प्रदेश में नहीं हुई है बीटेट की परीक्षा: शिक्षक अभ्यर्थी एमपी यादव ने कहा कि '2017 के बाद से प्रदेश में अब तक बीटेट की परीक्षा नहीं हुई है और अब सातवें चरण की बहाली निकालने की तैयारी है. ऐसे में काफी अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. अभ्यर्थी ये बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी मांग है कि अविलंब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराया जाए और उन लोगों के बर्बाद हो रहे भविष्य को बचाया जाए.

बीटेट परीक्षा के बाद बहाली की मांग: शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से पहले परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं और फिर रिजल्ट प्रकाशित करने की. उसके बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करें. अगर सरकार अविलंब परीक्षा नहीं आयोजित करती है तो आने वाले दिनों में अभ्यर्थी अपने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे चुके हैं.


पटना: बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अभ्यर्थी लगातार विज्ञप्ति जारी करने की मांग करते हुए सड़कों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस को अभ्यर्थियों को खदेड़ना तक पड़ा. इन सबके बीच अब अभ्यर्थी बिहार सरकार से मार्मिक अपील भी करते नजर आ रहे हैं. दो महिला अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से बहाली की अपील करते हुए अपना वीडियो (Appeal Of Teacher Candidates To CM Nitish) पोस्ट किया है.

पढ़ें- सातवें चरण की शिक्षक बहाली को अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर चलाया अभियान, ट्रेंड में रहा नं-1

बोली शिक्षक अभ्यर्थी- 'जिंदा रहते हुए ही नौकरी दे दीजिए CM साहब': वीडियो में एक महिला अभ्यर्थी कहती नजर आ रही है नीतीश जी! जब तक आप जिंदा हैं हमें नौकरी दे दीजिए. सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए महिला अभ्यर्थी सड़कों पर पिटाई खाने के बाद अब रो रोकर ना सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुहार लगा रही हैं, बल्कि नौकरी की भीख मांग रही हैं.

"नीतीश जी हमें मार दीजिए. अब ऐसी जिंदगी हम नहीं जी सकते हैं. ये आपके लिए एक नौकरी मात्र है लेकिन हमारे लिए यह हमारी जिंदगी है. प्लीज हमारी फरियाद सुनिए. हम ना घर के हैं ना घाट के हैं. सभी से अलग डरके रहते हैं. हमारी बात सुन लीजिए. आपने लड़कियों के लिए काफी कुछ किया है अभी ये भी कर दीजिए सर. आपको दिखाई नहीं दे रहा है हम कोरोना काल में अपने कितने लोगों को खो दिए हैं. जब तक आप जिंदा हैं कुछ अच्छा करके तो जाइये ताकि हमलोग गर्व से कह सकें कि नीतीश जी के काल में ही हमारी सरकारी नौकरी हुई है. कैसे भी नौकरी दे दीजिए नीतीश जी अब ये जिंदगी नहीं कट रही है."- महिला शिक्षक अभ्यर्थी

'प्लीज नीतीश जी विज्ञप्ति दे दीजिए': वहीं एक दूसरे वीडियो में शिक्षक अभ्यर्थी कहती नजर आ रही हैं ''एक लड़की के लिए स्कूल जाना कितना मुश्किल होता है, साहब आप ही का देन है कि बेटी पढ़ लिखकर सब क्षेत्र में आगे बढ़ गई है. सबकुछ दे दिए लेकिन 7वां चरण प्राथमिक विज्ञप्ति सरकार ने जारी नहीं की.''

सब कहते हैं क्या की यही की तीन साल से घर में बैठी है और कुछ नहीं की. एक लड़की के लिए स्कूल जाना कितना मुश्किल होता है, आप तो समझ सकते हैं. आप ही की देन है कि हमसब पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में आगे हो गए हैं. आप सबकुछ दिए लेकिन विज्ञप्ति नहीं दिए. कब दीजिएगा विज्ञप्ति? कब हम आत्मनिर्भर बनेंगे ताकि हम भी शिक्षा के स्तर को आगे बढा सके. हमें सातवें चरण का प्राथमिक विज्ञप्ति प्लीज दे दीजिए नीतीश जी ताकि हमें ताना ना सुनना पड़े.- महिला शिक्षक अभ्यर्थी

2017 के बाद से प्रदेश में नहीं हुई है बीटेट की परीक्षा: शिक्षक अभ्यर्थी एमपी यादव ने कहा कि '2017 के बाद से प्रदेश में अब तक बीटेट की परीक्षा नहीं हुई है और अब सातवें चरण की बहाली निकालने की तैयारी है. ऐसे में काफी अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. अभ्यर्थी ये बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी मांग है कि अविलंब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराया जाए और उन लोगों के बर्बाद हो रहे भविष्य को बचाया जाए.

बीटेट परीक्षा के बाद बहाली की मांग: शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से पहले परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं और फिर रिजल्ट प्रकाशित करने की. उसके बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करें. अगर सरकार अविलंब परीक्षा नहीं आयोजित करती है तो आने वाले दिनों में अभ्यर्थी अपने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे चुके हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.