- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पटनाः हाल ही में अक्षरा सिंह के बारे में एक अफवाह उड़ी थी कि वो शादी करने जा रही हैं, ये सुनकर उनके फैंस काफी सरप्राइज्ड थे, लेकिन इस सस्पेंस से पर्दा तब उठा जब उनका एक रैप सॉन्ग टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ. इस गाने में वो अपनी दोस्त को शादी नहीं करने की सलाह दे रही हैं और साथ ही इसके साइड इफेक्ट भी बता रहीं हैं. अब इस गाने पर मश्हूर वीडियो क्रिएटर हिंमाक मिश्रा ने भी रील बनाई, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खुद अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे शेयर लिखा है- ' मेरा छोटू हिरो'. इस रील को 32 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जिस पर लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा है- 'वाह क्या बात है' दूसरे ने लिखा 'वाह सुंदर वेरी ब्यूटीफुल'
ये भी पढे़ंः Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का कूल अंदाज, तौलिया पहनकर लगा रही हैं 'आग'
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी अक्षरा की फोटोः दरअसल सॉन्ग टिंकिया आने से पहले की उसमें दिखाई गई बैचलर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे लोग ये अंदाजा लगाने लगे थे कि अक्षरा शादी करने जा रहीं हैं, लेकिन सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही सारी बात साफ हो गई. 2023 का अक्षरा का यह पहला रैप सॉन्ग है, जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया है. अब इसी गाने पर हिमांक ने गजब का डांस किया है. ये वीडियो हिमांक की मां रितु राज के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
तामिलनाडु के रहने वाले हैं वीडियो क्रिएटर हिंमाक ः आपको बता दें कि वीडियो क्रिएटर हिंमाक मिश्रा तामिलनाडु की सेलम सिटी में पैदा हुए थे. इस वक्त उनकी उम्र 9 साल है और वो एक सफल वीडियो क्रिएटर हैं हिंमाक कई मशहूर गानों पर अब तक ढेरों रील बना चुके हैं. हिंमाक की एक्टिंग और एक्सप्रेशन की काफी तारीफ होती है. एक्टिंग के साथ-साथ वो पढ़ाई में भी काफी अच्छे हैं. उनके इस काम में उनकी मां रितु राज का बड़ा योगदान है, वो हिंमाक को डांस के स्टेप्स भी बताती हैं. हिंमाक काफी क्यूट और भोले भाले बच्चे हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. हिमांक को डांस और एक्टिंग का काफी शौक है. यही वजह है कि वो इतनी छोटी उम्र में काफी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं.
इस गाने में बैचलर पार्टी करती देखी गईं थीं अक्षराः दरअसल गाना टिंकिया को अक्षरा सिंह ने ही गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं. गाना टिंकिया एक नया कांसेप्ट है, जिसके जरिए लड़कियों की बैचलर पार्टी में सखियों के संग होने वाली हंसी ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया गया है. गाना टिंकिया में अक्षरा सिंह रैप करती हुई नजर आई हैं. वहीं, अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन एक से एक वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं.