पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश करमू राय (Criminal Karmu Rai arrested in Patna) लूट, हत्या और छिनतई जैसी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था और वह कई बार जेल भी जा चुका है. बताया जाता है कि वह आगामी नगर निगम चुनाव को प्रभावित कर सकता था. गिरफ्तार अपराधी के पास देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ से गांजा की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार (Ganja smuggler arrested in Patna) किया है.
ये भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
आरोपी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है: बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके से वांछित अपराधी करमू राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार इलाके में करमू राय के द्वारा जबरन वसूली और हथियार लेकर घूमने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करमू राय हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है.
नगर निगम चुनाव को हथियार के बल पर प्रभावित करने की थी सूचना: इस पूरे मामले में पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके साही ने बताया कि हाल के दिनों में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र इलाके में हथियार लेकर करमू राय के घूमने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके साथ करमू राय के द्वारा पटना नगर निगम चुनाव को हथियार के बल पर प्रभावित करने की जानकारी भी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अपराधकर्मी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP