पटना: बिहार में शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment in Bihar) की प्रक्रिया चल रही है. पटना जिले के अंतर्गत छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 14 जुलाई से होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार नियोजन इकाई, नगर परिषद मसौढ़ी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, सत्यापन 14 जुलाई को होगा. इसके लिए राजकीय बालक उच्च मध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, पटना का स्थल तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बोले- जल्द शुरू होगी 7 वें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
शिक्षक नियोजन के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन: इसी प्रकार नियोजन इकाई, नगर पंचायत फतुहा तथा नगर पंचायत खुसरूपुर के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, सत्यापन 15 जुलाई को होगा. यहां के अभ्यर्थियों के लिए भी राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, पटना तय किया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नियोजन इकाई पटना नगर निगम, नगर परिषद मोकामा, नगर परिषद बाढ़, नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल, नगर परिषद फुलवारी शरीफ व नगर पंचायत बख्तियारपुर तथा नगर पंचायत मनेर के अभ्यर्थियों की मेधा सूची अभी तैयार नहीं हुई है.
मेधा सूची का अनुमोदन नहीं हो सका: इस बाबत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण के लिए अध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के एक चयनित सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने के कारण मेधा सूची का अनुमोदन नहीं हो सका है. जिसके कारण मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, जांच संबंधित गतिविधि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को नहीं होगी.
मूल प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन का कार्य नहीं होगा: याद दिलाएं कि इसके लिए नगर निगम के लिए 13 जुलाई, नगर परिषद के लिए 14 जुलाई और नगर पंचायत के लिए 15 जुलाई को निर्धारित प्रमाण पत्र मिलान या जांच की गतिविधि नहीं आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभाग से संशोधित समय सारणी की मांग की गई है. विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि नगर परिषद पटना क्षेत्र के तहत मूल प्रमाण पत्रों की जांच, सत्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा के निदेशक से समय सारणी उपलब्ध कराने की मांग की गई है. जिसके कारण 16 जुलाई को होने वाले मूल प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन का कार्य नहीं आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें - शिक्षक नियोजन पर सरकार के कदम से अभ्यर्थी खुश, कहा- अधिसूचना जारी नहीं हुई तो फिर उठाएंगे कदम