ETV Bharat / state

पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान तेज, वाहनों के परमिट प्रदूषण और इंश्योरेंस की जांच

राजधानी में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के खतरे को कम करने की दिशा में प्रदूषण जांच को लेकर अभियान तेज (Vehicle Pollution Test Campaign in Patna) कर दिया गया है. इसके तहत दानापुर के सगुना मोड़ पर लगभग 49 वाहनों की जांच की गई है. जांच अधिकारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि ये विशेष जांच अभियान अभी जारी रहेगा.

पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान
पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:44 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान (Campaign Regarding Increasing Pollution in Patna) चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग का विशेष जांच अभियान बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हर बार ठंड आते ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. जिस वजह से लोगों के लिए सांस संबंधी कई तरह की परेशानी बढ़ने लगती है. लिहाजा परिवहन विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI

परिवहन विभाग ने पटना में जगह-जगह प्रदूषण जांच केंद्र बनाया है. जहां मोबाइल वैन के माध्यम से वाहनों की जांच की जा रही है. दानापुर-सगुना मोड़ के पास विभिन्न गाड़ियों की प्रदूषण जांच हो रही है. अबतक अभी 12 वाहनों से एक लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है.

देखें रिपोर्ट

परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण के पदाधिकारि ने बताया कि चार दिन के लिये प्रदूषण जांच केंन्द्र बनाया गया है. दो दिनों में लगभग 49 छोटे-बड़े वाहनों की प्रदूषण जांच की गई है. वाहनों के परमिट प्रदूषण और इंश्योरेंस की जांच (Vehicle Permit Pollution and Insurance Check) हो रही है. जिस वाहन का कागज में कमी पाई जाती है, उससे फाइन वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे राज्य की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में हवा में नमी की वजह से पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) चिंताजनक हो गया है. इस बारे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही वातावरण में धूल कण की मात्रा बढ़ी है. हवा में नमी बढ़ने से एयर क्वालिटी खराब हुई है. आपको बता दें कि डॉक्टर भी लोगों को ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण से बढ़ने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि सर्दी-खांसी, एलर्जी और फेफड़े से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं. इसलिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान (Campaign Regarding Increasing Pollution in Patna) चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग का विशेष जांच अभियान बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हर बार ठंड आते ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. जिस वजह से लोगों के लिए सांस संबंधी कई तरह की परेशानी बढ़ने लगती है. लिहाजा परिवहन विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI

परिवहन विभाग ने पटना में जगह-जगह प्रदूषण जांच केंद्र बनाया है. जहां मोबाइल वैन के माध्यम से वाहनों की जांच की जा रही है. दानापुर-सगुना मोड़ के पास विभिन्न गाड़ियों की प्रदूषण जांच हो रही है. अबतक अभी 12 वाहनों से एक लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है.

देखें रिपोर्ट

परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण के पदाधिकारि ने बताया कि चार दिन के लिये प्रदूषण जांच केंन्द्र बनाया गया है. दो दिनों में लगभग 49 छोटे-बड़े वाहनों की प्रदूषण जांच की गई है. वाहनों के परमिट प्रदूषण और इंश्योरेंस की जांच (Vehicle Permit Pollution and Insurance Check) हो रही है. जिस वाहन का कागज में कमी पाई जाती है, उससे फाइन वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे राज्य की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में हवा में नमी की वजह से पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) चिंताजनक हो गया है. इस बारे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही वातावरण में धूल कण की मात्रा बढ़ी है. हवा में नमी बढ़ने से एयर क्वालिटी खराब हुई है. आपको बता दें कि डॉक्टर भी लोगों को ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण से बढ़ने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि सर्दी-खांसी, एलर्जी और फेफड़े से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं. इसलिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 27, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.