पटना सिटीः राजधानी पटना में रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार को पटना सिटी में फायर ब्रिगेड गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त करवाया.
क्या है मामलाः घटना पटना सिटी अनुमंडल की है. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज अशोक राजपथ पर तेज रफ्तार से फायर ब्रिगेड की गाड़ी जा रही थी. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान चमडोरिया निवासी मो० मुस्तकिन के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बतायी जा रही है. वह गैस वेंडर था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
मुआवजे की मांगः घटना से गुस्साए स्थानीय लोग और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करते हुए हंगामा करने लगे. वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ वाहन चालकों से झड़प भी हुई. सड़क जाम और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. उन्हें सराकारी प्रक्रिया के तहत मिलने वाले मुआवजे के आश्वासन दिलाया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. फिर, ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Road Accident: पटना गया फोरलेन पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, दो जख्मी, बारात से लौट रहे थे सभी
इसे भी पढ़ेंः पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार