पटना: बिहार के मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Block) के धनरुआ में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण के लिए 24 अक्टबूर को मतदान होना है. जिले में मतदाता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से अपने मतों का प्रयोग कर सके, इसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में बदइंतजामियों पर पूछ रहा है बिहार- क्या यही है तैयारियों की सच्चाई ?
जिले में पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों के बीच असामाजिक तत्वों का डर पूरी तरह से समाप्त हो सके, इसको लेकर आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वैभव शर्मा के आदेश पर धनरुआ पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान हर छोटी बड़ी गाड़ियों को अच्छे से चेक किया गया.
वाहन चेकिंग के दौरान धनरुआ थाना अद्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव सिर पर है. ऐसे में किसी भी तरह की प्रशासनिक चूक किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है. यही वजह है कि पुलिस ने पूरे धनरुआ इलाके में वाहन जांच अभियान चला रखा है.
बता दें कि धनरूआ में 19 पंचायत में छह पदों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर तकरीबन डेढ़ लाख वोटरों की संख्या है. मतदान के लिए 280 केंद्र बनाए गए हैं. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड मे ईवीएम आ चुका है।साथ ही ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया भी युद्ध स्तर पर जारी है, जो की एक से दो दिन में पूरी हो जाएगी. इस बार 1967 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनावः धनरूआ में ईवीएम सीलिंग प्रारंभ, 24 अक्टूबर को मतदान