पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना जिला समेत बिहार के सभी जिले की सीमाओं पर 24 घंटे सघन जांच जारी रखने का निर्देश दिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार के सभी जिले के थानेदारों को अलर्ट किया गया है. मुख्यालय के आदेश पर फरार चल रहे अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी दी गई है.
फ्लैग मार्च करने का निर्देश जारी
वहीं, पहले के चुनावों में अपराधी तत्वों की ओर से आम जनता गरीब मतदाताओं को डरा धमका कर वोट डालने बाधित किया जाता था. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने ऐसे अपराधी तत्वों पर जिनका ऐसे मामलों में पहले से मामला दर्ज है उन पर पैनी नजर रखने की निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद पटना जिला के रेंज आईजी संजय सिंह पटना जिले के सभी थानेदारों अर्ध सैनिक बल के सहयोग से फ्लैग मार्च करने का निर्देश जारी किया गया है. तो वही पटना जिले की सीमाओं पर 40 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिससे कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्व पटना में नहीं घुस सके.
चेकिंग के दौरान 1129 अवैध शस्त्र जब्त
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन को लेकर की गई कार्रवाई में वाहन चेकिंग से अब तक पॉइंट 16.51 करोड वसूली की गई है. 80000 लीटर से ज्यादा शराब जब्त किए गए हैं. सीसीए के तहत राज्य में अब तक कुल 2497 लोगों पर कार्रवाई भी की गई है. वहीं, राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अर्धसैनिक बल के सहयोग से सभी थानेदार अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर अपना वर्चस्व कायम करने में जुटे हैं. अब तक चेकिंग के दौरान 1129 अवैध शस्त्रों की जब्ती की गई है.