ETV Bharat / state

Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी की कीमत में मामूली बदलाव, प्याज 35 रुपये किलो, फल और अनाज के दाम स्थिर

बिहार में महंगाई बढ़ने से लोगों के पैकेट पर काफी असर हो रहा है. आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के साथ ही राशन और फल सब्जी के दाम पर काफी असर पड़ रहा है. आईये जानते हैं आज के फल और सब्जियाें की कीमत...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 12:30 PM IST

बिहार में बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. यहां पेट्रोल -डीजल ,घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ काफी महंगे हो गए हैं. जानिए आज क्या है, आपके शहर पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के दाम.

पढ़ें-Bihar Vegetable Price Today: सब्जी की कीमत में मामूली बदलाव, प्याज 35 रुपये किलो, फलों के दाम हुए कम


सब्जियों की कीमत (प्रति किलो): आज शुक्रवार को जो भी लोग बाजार में सब्जियां खरीदने जा रहे हैं. ठीक उसके पहले जाने लें बाजार में सब्जी से लेकर फल और मसालों की कीमत क्या चल रही है. आईये हमलोग जानते हैं सब्जियों की कीमत:कुन्दरी की कीमत 30 रुपये किलो , नींबू की कीमत 05 रुपये (प्रति पीस), धनिया पत्ता की कीमत 120 रुपये किलो, नेनुआ की कीमत 50 रुपये किलो, बोरा की कीमत 60 रुपये किलो, फूल गोभी की कीमत 20 रुपये किलो, बंधा गोभी की कीमत 20 रुपये किलो, कच्चा केला की कीमत 20 रुपये किलो, कटहल की कीमत 60 रुपये प्रति किलो, करेला की कीमत 50 रुपये किलो, मटरछीमी की कीमत 50 रुपये किलो, चठैल की कीमत 60 रुपये किलो, कन्दा की कीमत 40 रुपये किलो, टमाटर की कीमत 30 रुपये किलो, खर्रो और सत्पुतिया की कीमत 50 रुपये किलो, कद्दू की कीमत 20 रुपये प्रतिपिस, खीरा की कीमत 40 रुपये किलो, प्याज की कीमत 35 रुपये किलो, लाल साग की कीमत 20 रुपये किलो बताया जा रहा है.

फलों के दाम: संतरा 100 रुपये किलो है, शरीफा की कीमत 100 रुपये किलो हो गई है. सपाटू की कीमत 100 रुपये किलो, केला की कीमत 60 रूपए दर्जन, अमरुद के दाम 60 रुपये किलो, मौसमी की कीमत 100 रुपये किलो, अनानस की कीमत 100 रुपये किलो, गाजर की कीमत 40 रुपये किलो, पपीता की कीमत 50 रुपये किलो, नाशपती की कीमत 80 रुपये किलो, नारियल की कीमत 50 रुपये (प्रति पीस), ईख की कीमत 20 रुपये (प्रति पीस). वहीं सेब की कीमत 180 रुपये किलो है. अनार की कीमत 150 रुपये किलो बताई जा रही है.

अनाज का कीमत: आटे की कीमत 35 रुपये किलो, चावल 30-90 रुपये किलो, गेहूं की कीमत 30 रुपये किलो, मिर्ची की कीमत 200 रुपये किलो, रिफाइंड ऑयल की कीमत 140 रुपये/लीटर, चने की कीमत 60 रुपये किलो, मूंग दाल की कीमत 140 रुपये किलो, हल्दी की कीमत 200 रुपये किलो, चीनी की कीमत 44 रुपये किलो, चना दाल की कीमत 120 रुपये किलो, सरसों तेल की कीमत 200रुपये/लीटर, धनिया की कीमत 150 रुपये किलो, शुद्ध घी की कीमत 800 रुपये किलो, मसूर दाल की कीमत 90 रुपये किलो, अंत में काजू की कीमत 1200 रुपये किलो बताई जा रही है.

बिहार में बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. यहां पेट्रोल -डीजल ,घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ काफी महंगे हो गए हैं. जानिए आज क्या है, आपके शहर पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के दाम.

पढ़ें-Bihar Vegetable Price Today: सब्जी की कीमत में मामूली बदलाव, प्याज 35 रुपये किलो, फलों के दाम हुए कम


सब्जियों की कीमत (प्रति किलो): आज शुक्रवार को जो भी लोग बाजार में सब्जियां खरीदने जा रहे हैं. ठीक उसके पहले जाने लें बाजार में सब्जी से लेकर फल और मसालों की कीमत क्या चल रही है. आईये हमलोग जानते हैं सब्जियों की कीमत:कुन्दरी की कीमत 30 रुपये किलो , नींबू की कीमत 05 रुपये (प्रति पीस), धनिया पत्ता की कीमत 120 रुपये किलो, नेनुआ की कीमत 50 रुपये किलो, बोरा की कीमत 60 रुपये किलो, फूल गोभी की कीमत 20 रुपये किलो, बंधा गोभी की कीमत 20 रुपये किलो, कच्चा केला की कीमत 20 रुपये किलो, कटहल की कीमत 60 रुपये प्रति किलो, करेला की कीमत 50 रुपये किलो, मटरछीमी की कीमत 50 रुपये किलो, चठैल की कीमत 60 रुपये किलो, कन्दा की कीमत 40 रुपये किलो, टमाटर की कीमत 30 रुपये किलो, खर्रो और सत्पुतिया की कीमत 50 रुपये किलो, कद्दू की कीमत 20 रुपये प्रतिपिस, खीरा की कीमत 40 रुपये किलो, प्याज की कीमत 35 रुपये किलो, लाल साग की कीमत 20 रुपये किलो बताया जा रहा है.

फलों के दाम: संतरा 100 रुपये किलो है, शरीफा की कीमत 100 रुपये किलो हो गई है. सपाटू की कीमत 100 रुपये किलो, केला की कीमत 60 रूपए दर्जन, अमरुद के दाम 60 रुपये किलो, मौसमी की कीमत 100 रुपये किलो, अनानस की कीमत 100 रुपये किलो, गाजर की कीमत 40 रुपये किलो, पपीता की कीमत 50 रुपये किलो, नाशपती की कीमत 80 रुपये किलो, नारियल की कीमत 50 रुपये (प्रति पीस), ईख की कीमत 20 रुपये (प्रति पीस). वहीं सेब की कीमत 180 रुपये किलो है. अनार की कीमत 150 रुपये किलो बताई जा रही है.

अनाज का कीमत: आटे की कीमत 35 रुपये किलो, चावल 30-90 रुपये किलो, गेहूं की कीमत 30 रुपये किलो, मिर्ची की कीमत 200 रुपये किलो, रिफाइंड ऑयल की कीमत 140 रुपये/लीटर, चने की कीमत 60 रुपये किलो, मूंग दाल की कीमत 140 रुपये किलो, हल्दी की कीमत 200 रुपये किलो, चीनी की कीमत 44 रुपये किलो, चना दाल की कीमत 120 रुपये किलो, सरसों तेल की कीमत 200रुपये/लीटर, धनिया की कीमत 150 रुपये किलो, शुद्ध घी की कीमत 800 रुपये किलो, मसूर दाल की कीमत 90 रुपये किलो, अंत में काजू की कीमत 1200 रुपये किलो बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.