पटना: राजधानी पटना में इन दिनों हरी सब्जियों का दाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, जिससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है. पटना के सभी सब्जी मंडियों में हरी सब्जी महंगी हो रही है. टमाटर की लाली तो पहले से ही लोगों की जेब पर असर डाल रही है. अब धनिया पत्ती की हरियाली भी आम जनमानस के बजट और थाली से बाहर होती नजर आ रही है. जहां पटना में धनिया पत्ती 400 रुपये किलो, अदरख 400 रुपये किलो, टमाटर 160 से 180 रुपये है. बाकी हरी सब्जीं 80 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल रही है.
अदरख 400.. धनिया पत्ती 400 रुपए : इन दिनों ग्राहक सब्जी खरीदने आ रहे है तो 1 किलो की जगह 250 ग्राम से काम चला रहे हैं. खरीददार सतीश ने कहा कि सब्जी महंगी होने का कारण कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा बताया जा रहा है. ऐसी स्थिति होने के कारण सब्जी की खेती ढंग से हुई नहीं और जो हुई भी तो वो प्राप्त मात्रा में नहीं है. जिस कारण सब्जियां काफी महंगी होती जा रही है. बाजार में पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जी नहीं होने की वजह से इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
टमाटर पहले से ही महंगा है. अब धनिया पत्ती भी 400 रुपये किलो मिल रही है. कीमत बढ़ने से लगता है कि अब हरी सब्जी ही खरीदना बंद करना पड़ेगा. अब आलू, सोयाबीन और चना से काम चलाना पड़ेगा." - रंजीत, ग्राहक
यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर: टमाटर ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. कई राज्यो में इसकी कीमत 250 रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि आप अभी भी 100 रुपये के अंदर टमाटर खरीद सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से यह पहल की गई है और लोगों से अपील किया जा रहा है कि प्रदेश में जहां भी नेफ्ड के सेंटर हैं, वहां पहुंचकर ₹80 प्रति किलो के भाव से टमाटर खरीद लें. फिलहाल, आने वाले दिनों में इसके रेट में और कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है.