पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. इसी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया है. खास कर आवश्यक सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को भी मास्क पहनकर दुकानदारी करने की अपील की गई है.
इसके बावजूद पटना के कदमकुआं सब्जी मंडी में मौजूद कई सब्जी विक्रेता और ग्राहक बिना मास्क के ही सब्जी खरीदते और बेचते नजर आ रहे हैं.
पटना के कदमकुआं स्थित सब्जी मंडी में अधिकांश सब्जी विक्रेता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा किए सब्जी की बिक्री करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब हमारे संवाददाता ने उन सब्जी विक्रेताओं से मास्क नहीं लगाने की वजह पूछी तो सब्जी विक्रेता अजब-गजब बहाने बनाने लगे.
बिना मास्क के नजर आए खरीदार और विक्रेता
वहीं इस सब्जी मंडी में ग्राहक भी बिना मास्क के ही सब्जी की खरीदारी करते नजर आए. इस दौरान जब उनसे भी मास्क नहीं पहनने की वजह पूछी गई तो सभी मास्क नहीं पहनने के बहाने बनाते नजर आए.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद सब्जी मंडी में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.