पटना: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि किसी भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के विस्तार के लिए होता है. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना संगठन में उनके कामकाज और उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखकर ही किया जाता है.
हाल में होने हैं कई चुनाव
वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना, यह उस पार्टी का अंदरूनी मामला है. गौरतलब है कि बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले विधान परिषद के कई सीटों पर चुनाव होगा. साथ ही विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ जेडीयू का तालमेल समय के साथ दिखेगा.
-
बांका: पुलिस के सामने जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार हुए बालू माफिया, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस@RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Heu0QdD0ev
">बांका: पुलिस के सामने जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार हुए बालू माफिया, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस@RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019
https://t.co/Heu0QdD0evबांका: पुलिस के सामने जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार हुए बालू माफिया, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस@RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019
https://t.co/Heu0QdD0ev
जेडीयू ने ज्यादातर फैसलों पर जताया विरोध
बता दें कि केंद्र में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनने के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिनमें से ज्यादातर पर जेडीयू ने विरोध ही किया है. फिलहाल, बीजेपी के कई नेता बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. जबकि जेडीयू अब भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम है.