पटना: प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. आईपीएल के तर्ज पर महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर बिहार क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है. टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर पटवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
धर्मवीर पटवर्धन ने कहा कि युवा पीढ़ी महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को नहीं भूले. इस वजह से उनके नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम किया जाएगा. 24 मार्च से 2 अप्रैल तक मैच खेला जाएगा. इसमें कुल 15 मैच होंगे. इस क्रिकेट लीग में 8 टीमें भाग लेंगी. हर टीम में रणजी के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे.
विजेता टीम को मिलेगा 2 लाख 51 हजार
टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विजेता टीम को बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से 2 लाख 51 हजार रुपये और उपविजेता को 1 लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सभी मैचों के लिए बीसीसीआई पैनल के ही अंपायर होंगे. इस टूर्नामेंट मैच में कोई भी टीम गेस्ट खिलाड़ी भी ला सकता है.