ETV Bharat / state

JDU को आम बजट से आस, 'बिहार के तेजी से विकास के लिए मिलेगा विशेष पैकेज'

वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि दूसरे राज्यों से बिहार पिछड़ गया है. दूसरे राज्य बिहार से काफी आगे निकल गए हैं. उनसे मुकाबला के लिए बिहार को विशेष मदद की जरूरत है.

patna
वशिष्ठ नारायण सिंह
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:26 PM IST

पटनाः केंद्र सरकार के आम बजट पर पूरे देश की निगाहें हैं. बिहार में भी विभिन्न क्षेत्रों के लोग बजट से उम्मीद लगा रखे हैं. बिहार में सत्ताधारी एनडीए की प्रमुख सहयोगी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के तेजी से विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार मंदी से बाहर निकल रही है. विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट करने वाली है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़ी राशि इन्वेस्ट करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी तीन चौथाई ग्रामीण क्षेत्रों में है, इससे बिहार को जरूर लाभ मिलेगा.

patna
वशिष्ठ नारायण सिंह

बिहार पर विशेष ध्यान दे केंद्र- जेडीयू
ईटीवी भारत से बातचीत में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग है. बिहार में विकास खासकर इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए नीतीश सरकार ने कई क्षेत्रों में काम किया है. सात निश्चय योजना में हर घर जल, हर घर बिजली और सड़क जैसी मूलभूत और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पहुंचाया गया है. जेडीयू नेता के मुताबिक बिहार विकास कर रहा है लेकिन तेजी से विकास के लिए बिहार पर केंद्र विशेष ध्यान दे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वशिष्ठ नारायण सिंह

'विकास की तेज रफ्तार के लिए विशेष पैकेज'
बिहार का ग्रोथ एक दशक से भी अधिक समय से डबल डिजिट में है. बावजूद इसके विकसित राज्यों से बिहार अभी भी काफी पीछे है. सीएम नीतीश कुमार कई मौकों पर बिहार को विशेष मदद के बिना विकसित राज्यों की श्रेणी में आने में काफी समय लगने की बात कह चुके हैं. वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह का साफ कहना है कि बिहार के विकास की रफ्तार तेज करने के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है.

'बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग'
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पटना से दिल्ली तक आंदोलन भी चलाया. बावजूद इसके बिहार को केंद्र सरकार से अब तक विशेष दर्जा नहीं मिला. ऐसे में देखना है कि आम बजट में बिहार के लिए क्या कुछ खास होता है.

पटनाः केंद्र सरकार के आम बजट पर पूरे देश की निगाहें हैं. बिहार में भी विभिन्न क्षेत्रों के लोग बजट से उम्मीद लगा रखे हैं. बिहार में सत्ताधारी एनडीए की प्रमुख सहयोगी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के तेजी से विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार मंदी से बाहर निकल रही है. विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट करने वाली है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़ी राशि इन्वेस्ट करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी तीन चौथाई ग्रामीण क्षेत्रों में है, इससे बिहार को जरूर लाभ मिलेगा.

patna
वशिष्ठ नारायण सिंह

बिहार पर विशेष ध्यान दे केंद्र- जेडीयू
ईटीवी भारत से बातचीत में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग है. बिहार में विकास खासकर इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए नीतीश सरकार ने कई क्षेत्रों में काम किया है. सात निश्चय योजना में हर घर जल, हर घर बिजली और सड़क जैसी मूलभूत और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पहुंचाया गया है. जेडीयू नेता के मुताबिक बिहार विकास कर रहा है लेकिन तेजी से विकास के लिए बिहार पर केंद्र विशेष ध्यान दे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वशिष्ठ नारायण सिंह

'विकास की तेज रफ्तार के लिए विशेष पैकेज'
बिहार का ग्रोथ एक दशक से भी अधिक समय से डबल डिजिट में है. बावजूद इसके विकसित राज्यों से बिहार अभी भी काफी पीछे है. सीएम नीतीश कुमार कई मौकों पर बिहार को विशेष मदद के बिना विकसित राज्यों की श्रेणी में आने में काफी समय लगने की बात कह चुके हैं. वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह का साफ कहना है कि बिहार के विकास की रफ्तार तेज करने के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है.

'बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग'
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पटना से दिल्ली तक आंदोलन भी चलाया. बावजूद इसके बिहार को केंद्र सरकार से अब तक विशेष दर्जा नहीं मिला. ऐसे में देखना है कि आम बजट में बिहार के लिए क्या कुछ खास होता है.

Intro:पटना-- केंद्र सरकार के आम बजट पर पूरे देश की निगाहें हैं। बिहार में भी विभिन्न क्षेत्रों के लोग बजट से उम्मीद लगा रखा है। बिहार में सत्ताधारी एनडीए का प्रमुख सहयोगी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का भी कहना है कि बिहार के तेज विकास के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है। ऐसे केंद्र सरकार आर्थिक मंदी से बाहर निकल रही है और बड़े पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने जा रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उससे जरूर बिहार को लाभ मिलेगा।
खास रिपोर्ट---


Body:विकसित राज्यों से मुकाबला के लिये बिहार को विशेष मदद मिले--
बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू के नेता भी केंद्र सरकार के आम बजट से बहुत उम्मीद लगाए हुए हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार मंदी से बाहर निकल रही है और विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट करने वाली है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़ी राशि इन्वेस्ट करेगी और ऐसे में बिहार का तीन चौथाई हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में रहती है तो इससे जरूर लाभ मिलेगा।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार पिछड़ गया है और प्रगति के पथ पर है लेकिन जो राज्य विकास में बहुत आगे निकल गए हैं उनसे मुकाबला के लिए बिहार को विशेष मदद की जरूरत है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि विशेष पैकेज की मांग हम लोग करते रहे हैं क्योंकि तेजी से विकास हो खासकर इंडस्ट्रियल ग्रोथ हो सके और नीतीश सरकार ने कई क्षेत्रों में काम किया है सात निश्चय योजना से हर घर जल, हर घर बिजली और सड़क जैसी मूलभूत और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पहुंचाया है लोगों के पास। बिहार विकास कर रहा है लेकिन तेजी से विकास के लिए यह जरूरी है कि बिहार पर केंद्र विशेष ध्यान दे।


Conclusion:बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग भी पुरानी---
बिहार का ग्रोथ एक दशक से भी अधिक समय से डबल डिजिट में है बावजूद विकसित राज्यों से बिहार अभी भी काफी पीछे है और इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि बिहार को विशेष मदद मिले बना विकसित राज्यों की श्रेणी में आने में बहुत लंबा समय लगेगा। वशिष्ठ नारायण सिंह भी यही बात कह रहे हैं कि बिहार के तेजी से विकास करने के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा की मांग भी करते रहे हैं और उसको लेकर पटना से दिल्ली तक आंदोलन भी चलाया है लेकिन विशेष दर्जा भी बिहार को अब तक नहीं मिला है । ऐसे में देखना है आम बजट में बिहार के लिए क्या कुछ खास होता है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.