पटना: दानापुर विधानसभा वैश्य समाज सह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से वैश्य समाज की एकजुटता के लिए पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत दानापुर के तकियापार पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर अविनाश गुप्ता, मनोज बिहारी लाल, नंद किशोर गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया ने माल्यार्पण कर किया.
गांधी मूर्ति तकिया पर समापन
इसमें तमाम वैश्य समाज और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तकिया पर से चौधराना, इमली तल, सदर बाजार, दानापुर बस स्टैंड, मेन रोड, गोलापर होते हुये पुनः गांधी मूर्ति तकिया पर समापन किया.
26 सितंबर को बंद रहेंगे प्रतिष्ठान
पदयात्रा में शामिल वैश्य समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि 26 सितंबर को अपना प्रतिष्ठान बंद रखें. जिसका तमाम व्यवसायियों ने स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. ताकि अपने बीच के कोई उम्मीदवार को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित करें अन्यथा वैश्य समाज अपने बीच से एक निर्दलीय उम्मीदवार को आगामी विधानसभा में खड़ा कर उसके पक्ष में मतदान करेंगे.
आशा सिन्हा का विरोध
दानापुर बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दानापुर वैश्य समाज के लोगों ने तकियापर स्थित गांधी मूर्ति पर माल्यापन कर विधायक के विरोध में सड़क पर उतरकर वैश्य समाज के लोगों ने टिकट की मांग करते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक का जमकर विरोध किया है.