पटनाः सशस्त्र सेना ज्वाइन करने की चाह रखने वाले युवाओं को सीआरपीएफ में नौकरी करने का बेहतरीन मौका मिला है. सीआरपीएफ ने कुल 1458 पदों पर वैकेंसी (Vacancy in CRPF on 1458 posts) निकली है, जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पद और हेड कांस्टेबल के 1315 पद हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास यह इश्क समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंः NHPC ने ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के 401 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ऑन लाइन कर सकते हैं आवेदनः आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ के आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट लिंक को खोल कर आवेदन कर सकते हैं और इस वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है और इनके लिए आवेदन फ्री है.
आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी ः अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और मेडिकल वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी है ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एएसआई के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक सैलरी ₹29200 से ₹92300 के बीच दी जाएगी जबकि हेड कांस्टेबल के लिए ₹25500 से लेकर ₹81100 दिए जाने का प्रावधान है.
एनएचपीसी ने भी निकाली है वैकेंसीः वहीं, एनएचपीसी ने ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनिंग ऑफिसर के 401 पदों पर भी वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनएचपीसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को कंपनी देश के किसी भी हिस्से में या विदेशों में भी पदस्थापित कर सकती है.