पटना : भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अधीन सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 142 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी (Vacancy in Central Silk Boar) निकाली है. योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल सिल्क बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.csb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उसी साइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 जनवरी 2023 है.(Sarkari Naukri)
ये भी पढ़ें- CRPF ने SI और हेड कांस्टेबल के 1458 पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C के पदों पर भर्ती: बताते चलें कि ग्रुप ए के तहत 32 पद, ग्रुप बी के तहत 25 पद और ग्रुप सी के तहत 85 पद हैं. जिसमें, ग्रुप ए के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट होना अनिवार्य है, या फिर कंपनी संस्थान से योग्य कंपनी सचिव या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कानून में स्नातक की डिग्री जरूरी है.
योग्यता: वहीं ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है. ग्रुप सी में अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ-साथ कंप्यूटर पर कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग और 35 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग जरूरी है.
आवेदन शुल्क और चयन का आधार: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ग्रुप ए के पदों पर आवेदन करने के लिए ₹1000, वहीं ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन के लिए ₹750 का शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुरूप प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.