पटनाः इसरो ने टेक्निकल असिस्टेंट समेत 62 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 24 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन मोड में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.iprc.gov.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. 3 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित जांच परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Job Alert: IGNOU में असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के साथ-साथ आईटीआई अथवा डिप्लोमा होना आवश्यक है और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 से लेवल 7 के अनुरूप प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है और इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी: आवेदन से जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारियों के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बताते चलें कि इसरो में नौकरी की चाह रखने वाले दसवीं पास और टेक्निकल स्किल का सर्टिफिकेट रखने वाले युवाओं के लिए इसरो ज्वाइन करने का यह एक सुनहरा मौका है.
इग्नू ने भी मिकाली वैकेंसीः इससे पहले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन स्कूल यानी इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली थी और वैकेंसी को देखते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में 20 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले www.recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.