ETV Bharat / state

'17 दिनों के उस दर्द को बयां नहीं कर सकते'- उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आए मजदूरों को सुनिये - Bihar News

Bihar Labourer Reached Patna From Uttarakhand: बिहार के पांच मजदूर उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे थे. 17 दिनों के बाद टनल से बाहर निकलने के बाद पांचों मजदूर पटना पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि 17 दिन इतने कठीन थे कि उस दर्द को बयां नहीं किया जा सकता. पढ़ें पूरी खबर.

उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूर
उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 11:41 AM IST

उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूर

पटनाः उत्तरकाशी टनल हादसा ने सभी को झकझोर दिया था. देश के कई राज्यों के 41 मजदूर टनल में फंस गए थे. आखिर में काफी मशक्कत से 17 दिनों के बाद सभी मजदूर को सुरक्षित निकाला गया. इन 41 मजदूरों में बिहार के 5 मजदूर शामिल थे, जो विभिन्न पदों पर तैनात थे. जैसे ही घटना की जानकारी मिली थी बिहार में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया था.

उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूरः टनल से सुरक्षित बाहर निकले पांचों मजदूर शुक्रवार को पटना पहुंचे. सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए थे. जैसे ही पांचों मजदूर पटना एयरपोर्ट पहुंचे, फूल माला पहनाकर सभी का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मजदूरों में काफी खुशी देखने को मिली.

17 दिनों सुरंग में बीता जीवनः बिहार के भोजपुर से सबाह अहमद, सारण से सोनू कुमार साह, रोहतास से सुनील कुमार, बांका के विरेंद्र किसकु, मुजफ्फरपुर से दीपक कुमार हादसे का शिकार हो गए थे. सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. शुक्रवार को पटना पहुंचे मजदूरों ने उन 17 दिनों की कठिनाई को बयां किया. कहा कि उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि किस हालात में 17 दिन गुजारे.

मजदूरों में खुशी का माहौलः पटना पहुंचे आरा निवासी सबाह अहमद ने कहा कि बहुत खुशी हुई कि मैं अपने बिहार घर पहुंच आया हूं. रोहतास के सुनील कुमार ने बताया कि उस वक्ता काफी डर का माहौल था. 17 दिनों तक बहुत कठिनाई रहना पड़ा. बांका के रहने वाले विरेंद्र किसकु ने बताया कि काफी डर का माहौल था. मैं बयां नहीं कर सकता हूं कि 17 दिनों तक अंदर रहना कितना कठिन था. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे मंत्री सुरेंद्र राम ने सभी मजदूरों का भव्य स्वागत किया.

"ये हमारे श्रमवीर हैं, जो देश निर्माण का काम कर रहे थे. हादसे के बाद सुरंग में फंस गए. हमलोग इनके हौसले को सलाम करते हैं. बिहार के साथ साथ पूरे देश के लोग दुआ कर रहे थे. सभी पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां से सभी को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. सरकार की ओर से मदद की जाएगी." -सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार

12 नवंबर को हुआ हादसाः 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कायरा में सुरंग निर्माण के दौरान हादसा हो गया था. इस हादसे में विभिन्न राज्यों के 41 मजदूर फंस गए थे. 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद काफी मशक्कत से सभी मजदूर सो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 28 नवंबर को मजदूर को बाहर निकालने के बाद हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल लाया गया. जांच के बाद सभी को डिस्चार्ज करते हुए अपने अपने राज्य भेजे गए.

पढ़ें टन हादसे से संबंधित खबर..

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना, ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज

वायरल हो रहा टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का डांस, पहाड़ी गानों पर जमकर थिरके, देखें वीडियो

'बिहार सरकार का कोई प्रतिनिधि घर पर आया तो उसे दूर से ही वापस कर देंगे'- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर के पिता का आक्रोश

'सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू में मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं', लालू यादव पटना पहुंचते ही किया वार

जिंदगी और मौत के 400 घंटे पूरा कर टनल से निकला दीपक, गांव में महिलाओं ने की शिव चर्चा और हवन

'सोचकर दिल घबराता था, अब 40 मजदूरों को साथ लेकर आएगा बेटा', उत्तराखंड टनल में फंसे सैफ के पिता ने जताई खुशी

उत्तराखंड टनल में फंसे रोहतास के मजदूर के परिजनों की बढ़ी उम्मीद, मंगल घड़ी की सूचना पर भावुक हुए पिता

उत्तराखंड में अगले 10 सालों में 66 टनल प्रस्तावित, उत्तरकाशी हादसे के बाद उठने लगे सवाल, स्टडीज पर जोर दे रहे साइंटिस्ट

उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूर

पटनाः उत्तरकाशी टनल हादसा ने सभी को झकझोर दिया था. देश के कई राज्यों के 41 मजदूर टनल में फंस गए थे. आखिर में काफी मशक्कत से 17 दिनों के बाद सभी मजदूर को सुरक्षित निकाला गया. इन 41 मजदूरों में बिहार के 5 मजदूर शामिल थे, जो विभिन्न पदों पर तैनात थे. जैसे ही घटना की जानकारी मिली थी बिहार में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया था.

उत्तरकाशी टनल से बाहर निकल कर बिहार आए मजदूरः टनल से सुरक्षित बाहर निकले पांचों मजदूर शुक्रवार को पटना पहुंचे. सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए थे. जैसे ही पांचों मजदूर पटना एयरपोर्ट पहुंचे, फूल माला पहनाकर सभी का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मजदूरों में काफी खुशी देखने को मिली.

17 दिनों सुरंग में बीता जीवनः बिहार के भोजपुर से सबाह अहमद, सारण से सोनू कुमार साह, रोहतास से सुनील कुमार, बांका के विरेंद्र किसकु, मुजफ्फरपुर से दीपक कुमार हादसे का शिकार हो गए थे. सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. शुक्रवार को पटना पहुंचे मजदूरों ने उन 17 दिनों की कठिनाई को बयां किया. कहा कि उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि किस हालात में 17 दिन गुजारे.

मजदूरों में खुशी का माहौलः पटना पहुंचे आरा निवासी सबाह अहमद ने कहा कि बहुत खुशी हुई कि मैं अपने बिहार घर पहुंच आया हूं. रोहतास के सुनील कुमार ने बताया कि उस वक्ता काफी डर का माहौल था. 17 दिनों तक बहुत कठिनाई रहना पड़ा. बांका के रहने वाले विरेंद्र किसकु ने बताया कि काफी डर का माहौल था. मैं बयां नहीं कर सकता हूं कि 17 दिनों तक अंदर रहना कितना कठिन था. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे मंत्री सुरेंद्र राम ने सभी मजदूरों का भव्य स्वागत किया.

"ये हमारे श्रमवीर हैं, जो देश निर्माण का काम कर रहे थे. हादसे के बाद सुरंग में फंस गए. हमलोग इनके हौसले को सलाम करते हैं. बिहार के साथ साथ पूरे देश के लोग दुआ कर रहे थे. सभी पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां से सभी को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. सरकार की ओर से मदद की जाएगी." -सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार

12 नवंबर को हुआ हादसाः 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कायरा में सुरंग निर्माण के दौरान हादसा हो गया था. इस हादसे में विभिन्न राज्यों के 41 मजदूर फंस गए थे. 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद काफी मशक्कत से सभी मजदूर सो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 28 नवंबर को मजदूर को बाहर निकालने के बाद हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल लाया गया. जांच के बाद सभी को डिस्चार्ज करते हुए अपने अपने राज्य भेजे गए.

पढ़ें टन हादसे से संबंधित खबर..

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना, ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज

वायरल हो रहा टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का डांस, पहाड़ी गानों पर जमकर थिरके, देखें वीडियो

'बिहार सरकार का कोई प्रतिनिधि घर पर आया तो उसे दूर से ही वापस कर देंगे'- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर के पिता का आक्रोश

'सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू में मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं', लालू यादव पटना पहुंचते ही किया वार

जिंदगी और मौत के 400 घंटे पूरा कर टनल से निकला दीपक, गांव में महिलाओं ने की शिव चर्चा और हवन

'सोचकर दिल घबराता था, अब 40 मजदूरों को साथ लेकर आएगा बेटा', उत्तराखंड टनल में फंसे सैफ के पिता ने जताई खुशी

उत्तराखंड टनल में फंसे रोहतास के मजदूर के परिजनों की बढ़ी उम्मीद, मंगल घड़ी की सूचना पर भावुक हुए पिता

उत्तराखंड में अगले 10 सालों में 66 टनल प्रस्तावित, उत्तरकाशी हादसे के बाद उठने लगे सवाल, स्टडीज पर जोर दे रहे साइंटिस्ट

Last Updated : Dec 1, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.