ETV Bharat / state

चमोली हादसा: रैंणी गांव से लौटे सीएम त्रिवेंद्र रावत, कहा-125 लोग हैं लापता - Glacier burst in Rani village

उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा में मृतकों के लिए सरकार ने चार लाख के मुआवजे की घोषणा की है. ताजा हालातों की बात करें तो मुख्यमंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग से पीछे पानी बिल्कुल साफ हो चुका है. अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

Dehradun-patna
रैंणी गांव का दौरा कर लौटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:25 PM IST

देहरादून/पटना: चमोली हादसे का दौरा करके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वापस लौट चुके हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए हादसे की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 125 से ज्यादा लोग लापता है. 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. सीएम ने बताया कुछ लोग जो कि टनल में फंसे उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे से लिए मुआवजे का एलान किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 4 लाख का ऐलान किया है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि चमोली में हुई घटना की सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि चमोली जिले के सीमांत रैंणी गांव के दोनों तरफ ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गयी. जिसके बाद वहां पर पिछले साल कमीशन हुए ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के वक्त वहां तकरीबन 35 लोग काम कर रहे थे. जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इनमें से 30 लोग लापता हैं. इसी नदी पर नीचे उतरकर तपोवन में स्थित एनटीपीसी निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट पर तकरीबन 176 लोग काम कर रहे थे. जिनमें से दो अलग-अलग सुरंगों में से एक सुरंग में 15 लोग तो वहीं दूसरी सुरंग में 35 लोग इस घटना के बाद फंस गए हैं.

Dehradun-patna
ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

कई लोगों को किया गया रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दोनों टनल में से पहली टेलर जिसमें की 16 लोग फंसे हुए थे. उन्हें रेस्क्यू किया जा चुका है जो कि छोटी टनल थी, लेकिन दूसरी टनल तकरीबन ढाई सौ मीटर लंबी है. जिसमें काफी अंदर तक मलबा भरा हुआ है. यहां पर लगातार मजदूरों को रेस्क्यू करने का प्रयास SDRF द्वारा किया जा रहा है.

Dehradun-patna
कई लोगों को किया गया रेस्क्यू

10 लोगों की गई जान
अब तक हुए नुकसान के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि घटना से 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, एक कर्मचारी घायल है. चमोली के रैंणी गांव में 5 स्थानीय लोगों के लापता होने की सूचना है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा 180 भेड़ बकरी और चरवाहा के इस बाढ़ में बहने की सूचना है. धौलीगंगा और ऋषि गंगा को जोड़ने वाला एक मोटर पुल और चार छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे 17 गांवों से संपर्क टूट चुका है.

Dehradun-patna
रैंणी गांव में फटा ग्लेशियर

आपदा पर पीएम और राष्ट्रपति ने व्यक्त की चिंता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हुई इस भीषण आपदा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक सभी ने चिंता व्यक्त की है. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दूरभाष से संपर्क कर पूरी तरह से मदद का भरोसा दिया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने मीडिया को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चमोली में हुई आपदा की घटना पर मीडिया द्वारा तथ्यपरक रिपोर्टिंग करने के लिए मीडिया का धन्यवाद दिया. साथ ही इस घटना में मृतकों के लिए चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. ताजा हालातों की बात करें तो मुख्यमंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग से पीछे पानी बिल्कुल साफ हो चुका है. अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

देहरादून/पटना: चमोली हादसे का दौरा करके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वापस लौट चुके हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए हादसे की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 125 से ज्यादा लोग लापता है. 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. सीएम ने बताया कुछ लोग जो कि टनल में फंसे उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे से लिए मुआवजे का एलान किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 4 लाख का ऐलान किया है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि चमोली में हुई घटना की सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि चमोली जिले के सीमांत रैंणी गांव के दोनों तरफ ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गयी. जिसके बाद वहां पर पिछले साल कमीशन हुए ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के वक्त वहां तकरीबन 35 लोग काम कर रहे थे. जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इनमें से 30 लोग लापता हैं. इसी नदी पर नीचे उतरकर तपोवन में स्थित एनटीपीसी निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट पर तकरीबन 176 लोग काम कर रहे थे. जिनमें से दो अलग-अलग सुरंगों में से एक सुरंग में 15 लोग तो वहीं दूसरी सुरंग में 35 लोग इस घटना के बाद फंस गए हैं.

Dehradun-patna
ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

कई लोगों को किया गया रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दोनों टनल में से पहली टेलर जिसमें की 16 लोग फंसे हुए थे. उन्हें रेस्क्यू किया जा चुका है जो कि छोटी टनल थी, लेकिन दूसरी टनल तकरीबन ढाई सौ मीटर लंबी है. जिसमें काफी अंदर तक मलबा भरा हुआ है. यहां पर लगातार मजदूरों को रेस्क्यू करने का प्रयास SDRF द्वारा किया जा रहा है.

Dehradun-patna
कई लोगों को किया गया रेस्क्यू

10 लोगों की गई जान
अब तक हुए नुकसान के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि घटना से 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, एक कर्मचारी घायल है. चमोली के रैंणी गांव में 5 स्थानीय लोगों के लापता होने की सूचना है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा 180 भेड़ बकरी और चरवाहा के इस बाढ़ में बहने की सूचना है. धौलीगंगा और ऋषि गंगा को जोड़ने वाला एक मोटर पुल और चार छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे 17 गांवों से संपर्क टूट चुका है.

Dehradun-patna
रैंणी गांव में फटा ग्लेशियर

आपदा पर पीएम और राष्ट्रपति ने व्यक्त की चिंता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हुई इस भीषण आपदा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक सभी ने चिंता व्यक्त की है. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दूरभाष से संपर्क कर पूरी तरह से मदद का भरोसा दिया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने मीडिया को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चमोली में हुई आपदा की घटना पर मीडिया द्वारा तथ्यपरक रिपोर्टिंग करने के लिए मीडिया का धन्यवाद दिया. साथ ही इस घटना में मृतकों के लिए चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. ताजा हालातों की बात करें तो मुख्यमंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग से पीछे पानी बिल्कुल साफ हो चुका है. अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.