ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, यूपी से चुनाव लड़ने का किया आग्रह - नीतीश यूपी से चुनाव लड़ें

Nitish Kumar उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग में मुलाकात की. नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद फिर से संभालने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. यूपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री से यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया. पढ़ें, विस्तार से.

उत्तर प्रदेश जदयू
उत्तर प्रदेश जदयू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 9:17 PM IST

नीतीश से मुलाकात करते उत्तर प्रदेश जदयू के नेता.
नीतीश से मुलाकात करते उत्तर प्रदेश जदयू के नेता.

पटना: उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने आज गुरुवार 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग में मुलाकात की. मिलने वालों में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि थे. उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद फिर से संभालने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नेताओं का यह दल जदयू के प्रभारी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास गया था.

यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रहः यूपी से आये नेताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह उत्तर प्रदेश में आयें और सभा करें. साथ ही नेताओं ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि 2024 का लोकसभा का चुनाव उत्तर प्रदेश से लड़ें. मिलने वालों में जदयू नेता व पूर्व विधायक सुभाष लाल श्रीवास्तव, अवधेश पटेल, पूर्व सांसद सावित्री के अलावा सरदार सेना और किसान मोर्चा के प्रतिनिधिगण शामिल थे. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के जदयू नेताओं को निर्देश दिया है कि वहां पार्टी संगठन को मजबूत बनाएं. बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें.

बनारस रैली रद्द हो गयी थीः बता दें कि उत्तर प्रदेश जदयू नेताओं की तरफ से पहले भी मुख्यमंत्री से यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया जाता रहा है. फूलपुर सहित कई स्थानों से मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का अनुरोध किया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक लोकसभा चुनाव लड़ने की हामी नहीं भरी है. दिसंबर में बनारस से चुनाव अभियान की शुरुआत भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण बनारस की रैली रद्द हो गयी.

चुनाव लड़ने का फैसला सीएम करेंगेः श्रवण कुमार जो उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका कहना है कि आने वाले दिनों में बनारस सहित उत्तर प्रदेश में कई स्थान पर मुख्यमंत्री रैली करेंगे. जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो इसका फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे Nitish Kumar! UP के JDU नेताओं का बड़ा बयान सुनिए

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: क्या नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे? मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'यूपी की जनता की है डिमांड'

नीतीश से मुलाकात करते उत्तर प्रदेश जदयू के नेता.
नीतीश से मुलाकात करते उत्तर प्रदेश जदयू के नेता.

पटना: उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने आज गुरुवार 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग में मुलाकात की. मिलने वालों में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि थे. उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद फिर से संभालने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नेताओं का यह दल जदयू के प्रभारी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास गया था.

यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रहः यूपी से आये नेताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह उत्तर प्रदेश में आयें और सभा करें. साथ ही नेताओं ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि 2024 का लोकसभा का चुनाव उत्तर प्रदेश से लड़ें. मिलने वालों में जदयू नेता व पूर्व विधायक सुभाष लाल श्रीवास्तव, अवधेश पटेल, पूर्व सांसद सावित्री के अलावा सरदार सेना और किसान मोर्चा के प्रतिनिधिगण शामिल थे. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के जदयू नेताओं को निर्देश दिया है कि वहां पार्टी संगठन को मजबूत बनाएं. बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें.

बनारस रैली रद्द हो गयी थीः बता दें कि उत्तर प्रदेश जदयू नेताओं की तरफ से पहले भी मुख्यमंत्री से यूपी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया जाता रहा है. फूलपुर सहित कई स्थानों से मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का अनुरोध किया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक लोकसभा चुनाव लड़ने की हामी नहीं भरी है. दिसंबर में बनारस से चुनाव अभियान की शुरुआत भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण बनारस की रैली रद्द हो गयी.

चुनाव लड़ने का फैसला सीएम करेंगेः श्रवण कुमार जो उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका कहना है कि आने वाले दिनों में बनारस सहित उत्तर प्रदेश में कई स्थान पर मुख्यमंत्री रैली करेंगे. जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो इसका फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे Nitish Kumar! UP के JDU नेताओं का बड़ा बयान सुनिए

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: क्या नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे? मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'यूपी की जनता की है डिमांड'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.