पटनाः गांधी मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में बुधवार के दिन 'उल्लास की नाव' पुस्तक के विमोचन में पद्मश्री गायिका उषा उत्थुप पहुंची. उल्लास की नाव पुस्तक को पत्रकार और लेखक विकास कुमार झा ने लिखा है. यह उषा उत्थुप की जीवनी पर आधारित पुस्तक है. कार्यक्रम में उषा उत्थुप ने पुस्तक पर अपना हस्ताक्षर कर पुस्तक का विमोचन किया.
उषा उत्थुप ने कई गानें गाए
पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में उषा उत्थुप ने अपने कई हिट्स गाने गाए. दम मारो दम और सेनोरिटा जैसे गानों पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद श्रोता मोबाइल का फ्लैशलाइट ऑन कर झूमते नजर आए. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं नाइटक्लब सिंगर हूं और मुझे इस बात का गर्व है. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि पॉप सिंगर पर पहली ऑटो बायोग्राफी इंग्लिश में आएगी, लेकिन उन्हें गर्व है कि उन पर पहली पुस्तक राष्ट्रभाषा हिंदी में आई है.
'उल्लास की नाव' पुस्तक का लोकार्पण
अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए लेखक विकास कुमार झा ने कहा कि यह पुस्तक एक साधारण स्त्री के असाधारण कार्य करने के बारे में है. उषा जी के गाने को सुनने पर एक उल्लास उत्पन्न होता है. उनके गाने में गजब की एनर्जी होती है. इसीलिए उन्होंने इस पुस्तक का नाम 'उल्लास की नाव' रखा है. वहीं इस मौके पर उल्लास की नई पुस्तक खरीदने वाले लोगों को पुस्तक पर उषा उत्थुप ने हस्ताक्षर भी किया.