ETV Bharat / state

यूएस काउंसिल और अमेरिकन सेंटर के निदेशक ने तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में टेका मत्था

सिखों के दशमेश गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना में यूएस काउंसिल मिलिंडा पावेक (US Council Melinda Pavek) और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एड्रिन प्राठ मत्था टेकने पहुंचे. इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे.

Takht Sri Harmandir Sahib Patna
यूएस कौंसिल और अमेरिकन सेंटर के निदेशक
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:48 PM IST

पटना: यूएस काउंसिल मिलिंडा पावक और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एड्रियन प्राठ (Director of American Center Adrien Prath) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और गुरुघर में हाजिरी लगायी. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

यूएस काउंसिल मिलिंडा पावक और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एड्रियन प्राठ को तख्त श्री हरमंदिर साहिब (Takht Sri Harmandir Sahib Patna) के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने उन्हें सरोपा दिया. इसके साथ ही गुरु से जुड़े अवशेष को उन्हें दिखाया.

ये भी पढ़ें- नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- 'आपके माता-पिता ने रोजगार देने के एवज में गरीबों की जमीन लिखवा ली थी'

दर्शन के उपरान्त यूएस कौंसिल मिलिंडा और एड्रियन प्राठ ने कहा कि वे गुरु धन्य हैं. जिनकी जन्मस्थली में आकर मुझे मत्था टेकने का मौका मिला. ऐसे गुरु को वे कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं. जिन्होंने इंसानियत की खातिर सबकुछ त्याग दिया. बहुत दिनों से यहां दर्शन करने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गयी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: यूएस काउंसिल मिलिंडा पावक और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एड्रियन प्राठ (Director of American Center Adrien Prath) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और गुरुघर में हाजिरी लगायी. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

यूएस काउंसिल मिलिंडा पावक और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एड्रियन प्राठ को तख्त श्री हरमंदिर साहिब (Takht Sri Harmandir Sahib Patna) के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने उन्हें सरोपा दिया. इसके साथ ही गुरु से जुड़े अवशेष को उन्हें दिखाया.

ये भी पढ़ें- नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- 'आपके माता-पिता ने रोजगार देने के एवज में गरीबों की जमीन लिखवा ली थी'

दर्शन के उपरान्त यूएस कौंसिल मिलिंडा और एड्रियन प्राठ ने कहा कि वे गुरु धन्य हैं. जिनकी जन्मस्थली में आकर मुझे मत्था टेकने का मौका मिला. ऐसे गुरु को वे कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं. जिन्होंने इंसानियत की खातिर सबकुछ त्याग दिया. बहुत दिनों से यहां दर्शन करने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गयी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.