पटनाः सीमांचल एक बार तो राजनीति का अखाड़ा बन गया है. कश्मीर को लेकर सातवीं की परीक्षा में आपत्तिजनक सवाल (Uproar over question on Kashmir in Bihar) पूछे गए जिससे भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना दिया. भाजपा नेता संजय मयूख ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस घटना काे अमानवीय कारनामा बताया. संजय मयूख ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए इसे एक वर्ग के तुष्टीकरण की पराकष्ठा बताया.
इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में कश्मीर पर पूछे गए सवाल गलत, जांच कर दोषी अधिकारी पर होगी कार्रवाई- मंत्री जयंत राज
देश के नक्शे के साथ खिलवाड़ः संजय मयूख ने कहा कि यह बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का कारनामा है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए अपमानजनक टिप्पणी करे या फिर अपमानजनक प्रश्न करे ऐसे लोग देश द्रोह के दायरे में आते हैं. देश के नक्शे के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने आराेप लगाया कि इसे संरक्षण मिल रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री को क्षमा मांगनी चाहिए. जब उनसे पूछ गया कि सरकार इसे मानवीय भूल बता रही है तो उन्होंने कहा कि यह मानवीय भूल नहीं, अमानवीय कारनामा है.
"देश के नक्शे के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री को क्षमा मांगनी चाहिए. यह मानवीय भूल नहीं, अमानवीय कारनामा है"- संजय मयूख, भाजपा नेता
"सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. जिला अधिकारी को जांच के लिए आदेश दे दिया गया है जो कोई भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी"-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
इसे भी पढ़ेंः किशनगंज प्रश्न पत्र मामले पर बोली कांग्रेस, अलगाववादी ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
सरकार में बैठे लोग बयानबाजी कर रहेः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार को सीधी चेतावनी दी. संजय जायसवाल ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया (BJP warns of agitation) जाएगा. पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा कि सरकार देश विरोधी ताकतों को लेकर नरम है किन परिस्थितियों में ऐसे सवाल पूछे गए इसकी जांच होनी चाहिए और अब तक दोषियों को चिन्हित कर लिया जाना चाहिए और उनकी जगह जेल में होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ सरकार में बैठे लोग बयानबाजी कर रहे हैं.
दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगीः बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. जिला अधिकारी को जांच के लिए आदेश दे दिया गया है जो कोई भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जदयू नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. किन परिस्थितियों में ऐसे सवाल पूछे गए इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामलाः बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है. यहां सातवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अगल देश बता दिया गया. बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर एक अलग देश है. छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है. इस पूरे मामले को लेकर बिहार में एक बार फिर कश्मीर और अलगाववादी ताकतों को लेकर बहस छिड़ गई है, पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.