पटना: पुनपुन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में उस वक्त हो हंगामा शुरू हो गया जब बैठक के दौरान अंचलाधिकारी और सीडीपीओ नदारद दिखे. वहीं सीडीपीओ पल भर के लिए आकर तुरंत वहां से निकल गई जिसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे सदन का अपमान कहते हुए जमकर इसका विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत प्रतिनिधी ने जमीन पर लेट कर इसका विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है और कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कोई भी सम्मान नहीं है.
पढ़ें-Punpun Nagar Panchayat: नवगठित नगर पंचायत पुनपुन में 8 लाख 56 हजार 500 का लाभ बजट पेश
पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक का बहिष्कार: पंचायत समितियों ने और मुखियागण ने यह कहा कि जब बैठक में पदाधिकारी नहीं आते हैं तो हम अपनी समस्या किसे बताएंगे. जो बात सदन में होगी वह जनता तक कैसे जाएगी, आखिर जनता का काम कैसे होगा? पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारियों का नहीं आना सदन का अपमान है. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक का बहिष्कार करते हुए जो भी पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे हैं उन पर कार्रवाई करने को लेकर बैठक मांग की गई. कार्रवाई की चिट्ठी पदाधिकारी तक भेजी जाने की अनुशंसा की गई है. पोठही पंचायत के पंचायत समिति रामानुज ने कहा कि लगातार कई बैठकों में कई पदाधिकारी नदारद रहते हैं. ऐसे में जो भी जनता की समस्या होती है कैसे उसका निपटारा किया जाएगा.
"जब बैठक में पदाधिकारी नहीं आते हैं तो हम अपनी समस्या किसे बताएंगे. जो बात सदन में होगी वह जनता तक कैसे जाएगी, आखिर जनता का काम कैसे होगा? पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारियों का नहीं आना सदन का अपमान है."- रामानुज प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य, पोठही
अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई: वहीं पुनपुन की सीडीपीओ को लेकर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि उन पर लगातार कई तरह के आरोप लग रहे हैं ऐसे में वह बैठक में आकर तुरंत चली गई हैं. यह सदन का अपमान है. साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीन पर लेट कर लोगों ने विरोध जताया और सदन का अपमान कहते हुए बैठक की प्रोसीडिंग में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी समेत प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी उप प्रमुख एवं अन्य सभी मुखिया गण पंचायत समिति शामिल रहे.