पटना: धनरूआ प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी (mid day meal in Urdu Primary School of Dhanrua)को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है. गुरुवार को मध्याह्न भोजन में कमी को देखकर वे आग बबूला हो गए. जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार स्कूल प्रभारी की मनमानी के कारण बच्चों को खराब खाना दिया जा रहा है. खिचड़ी जब बनती है तो उसमें दाल नहीं रहती. सब्जियां कम रहती है. पानी जैसा दाल होता है. हर 2 दिन पर चावल में कीड़े निकल जाते हैं. सोयाबीन में कई बार कीड़े निकल चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः जब पालथी मारकर MDM चखने के लिए जमीन पर बैठ गये डीएम साहब... अब हो रही तारीफ
स्वास्थ से खिलवाड़ः ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इसकी जांच करने के लिए कोई भी अभिभावक जाते हैं तो उन्हें पुलिस का भय दिखाकर स्कूल से भगा देते हैं. इस पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी और उस आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. धनरूआ प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी शिक्षक कहकशा बानो हैं.
![हंगामा करते लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/schoolkadirganj_24112022125819_2411f_1669274899_579.jpg)
ग्रामीणों में आक्रोशः मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने के मामले आ रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. मसौढ़ी एसडीएम ने भी इसकी जांच कर कार्रवाई की बात बताई है. पंचायत समिति मंटू कुमार ने कहा कि यहां जो भोजन बनता है वह जानवरों के खाने लायक ही नहीं रहता. आप सामने यह देख सकते हैं किस तरह से खिचड़ी फेंकी हुई है. ना उसमें दाल है ना और कुछ सामग्री डाली जाती है. सब्जियां भी ठीक नहीं बनती हैं.
इसे भी पढ़ेंः MDM में मेंढक: कांग्रेस और BJP ने DPO को घेरा, डर से खाना नहीं खा रहे बच्चे
मामले की जांच के लिए पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. भोजन की जांच की जाएगी और ग्रामीणों से फीडबैक लिया जाएगा. दोषी पाए जाने पर स्कूल की प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी- नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, धनरूआ