पटना: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल कैंपस में छात्रों ने बुधवार को सरकार और स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए. मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना पुलिस ने हॉस्टल के छात्रों को बैंड बजाने की इजाजत नहीं दी. इसी बात से गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल कैंपस के अंदर जमकर हंगामा किया है.
यह भी पढ़ें:- गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
दरअसल पटना जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और बैंड बजाने पर पूरी तरह से रोक लगाई है. इसी कड़ी में सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान बैंड का इंतजाम किया था. लेकिन पुलिस ने उस बैंड को रास्ते में ही रोक कर जब्त कर लिया. इसी बात से गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. हॉस्टल कैंपस में मौजूद छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें झूठे केस में फंसा कर उनका जीवन बर्बाद करने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें:- बेतिया: धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, हर्षोल्लास के साथ किया गया प्रतिमा का विसर्जन
पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ करेंगे धरना
वहीं सैदपुर हॉस्टल में चल रहे छात्रों के हंगामे को शांत करवाने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने घंटों बैठक की. लेकिन पुलिस और छात्रों के बीच चली यह बैठक नाकाम साबित हुई. सैदपुर हॉस्टल कैंपस में मौजूद छात्रों ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बिना बैंड के भी मां सरस्वती के मूर्ति का विसर्जन करने को तैयार थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें शाम तक उलझा कर रखा. बाद में देर शाम पुलिस अधिकारी ने उन्हें मूर्ति विसर्जित करने का आदेश दिया. छात्र का कहना है कि शाम को आखिरकार वो मां सरस्वती की मूर्ति कहां विसर्जित करेंगे? हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि इस पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ वो 48 घंटों तक कॉलेज कैंपस में ही धरना प्रदर्शन करेंगे और मां सरस्वती की मूर्ति हॉस्टल कैंपस के तालाब में ही विसर्जित की जाएगी.