पटना: विधानसभा को लोकतंत्र का मन्दिर कहा जाता है. लोकतंत्र के उसी मंदिर में विधायकों ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. आज बिहार विधानसभा में जो हुआ, उसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा. स्पीकर के सामने ही विधायक हाथापाई पर उतारू हो गए.
बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ है. दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भिड़ गए. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचे. इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी विरोध कर दिया. इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ.
वेल में पहुंचने पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों में हाथापाई भी हुई है. वायरल वीडियों में साफ दिख रहा कि दोनों पक्ष आपस में उलझे हुए हैं. इसके बाद मार्शल को हस्तक्षेप करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार
BJP विधायक संजय सरावगी, भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजीव और उप सचेतक जनक सिंह और आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा के बीच हाथापाई हुई. आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मना करने पर भी सत्तापक्ष के विधायकों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी कहा कि तीनों विधायकों ने जातिसूचक शब्द से संबोधित किया.
पढ़ें: बिहार विधानसभा में भड़के तेजस्वी, तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष में तीखी बहस
जिसने इस उम्मीद के साथ उन्हें जनप्रतिनिधि चुनकर भेजा होगा कि वह सदन में गम्भीर मुद्दों पर बहस करेंगे ? जरा अंदाज लगाइए कि जो माननीय सदन के भीतर ऐसे हाथापाई करते हों वह सदन के बाहर क्या करते होंगे?