ETV Bharat / state

सुबह-सुबह घूस लेते राजस्व विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार, इतने रुपये ले रहा था रिश्वत

मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने कार्रवाई की है. राजस्व विभाग का कर्मचारी 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार हुआ है.

Revenue employee arrested
मुजफ्फरपुर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

Updated : 18 hours ago

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.

राजस्व कर्मचारी और सीओ पर घूस मांगने का आरोप: दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने जमीन के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था. इस काम को करने के एवज में कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख पंचायत का राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार उनसे पैसों की डिमांड कर रहा था. परेशान होकर नवीन ने राजस्व कर्मचारी और सीओ के खिलाफ इसकी शिकायत की थी.

Revenue employee arrested
अमरख के राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

सीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज: विशेष निगरानी इकाई ने जांच में आरोप को सही पाया और पटना से स्पेशल विजिलेंस की टीम मुजफ्फरपुर पहुंच गई. ट्रैप बिछाकर आरोपी राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसे पटना लाया जा रहा है. इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सख्त निर्देश के बावजूद नहीं मान रहे अधिकारी: बता दें कि राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कई बार खुले मंच से भी यह साफ कहा है कि रिश्वत और गलत काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सुधर जाए. अगर वो नहीं सुधरेंगे तो वो उन्हें सुधार देंगे. हालांकि इतने कड़े लहजे के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुद को संभालने का नाम नहीं ले रहे है. जिसका जीता-जागता उदाहरण है मुजफ्फरपुर में दाखिल-खारिज के नाम पर घूस लेने के आरोप में कर्मचारियों को गिरफ्तार होना.

पढ़ें-'माल दीं ना'... जमीन सर्वे में घूस का खेल.. बगहा में राजस्व कर्मी का वीडियो आया सामने - LAND SURVEY

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.

राजस्व कर्मचारी और सीओ पर घूस मांगने का आरोप: दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने जमीन के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था. इस काम को करने के एवज में कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख पंचायत का राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार उनसे पैसों की डिमांड कर रहा था. परेशान होकर नवीन ने राजस्व कर्मचारी और सीओ के खिलाफ इसकी शिकायत की थी.

Revenue employee arrested
अमरख के राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

सीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज: विशेष निगरानी इकाई ने जांच में आरोप को सही पाया और पटना से स्पेशल विजिलेंस की टीम मुजफ्फरपुर पहुंच गई. ट्रैप बिछाकर आरोपी राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसे पटना लाया जा रहा है. इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सख्त निर्देश के बावजूद नहीं मान रहे अधिकारी: बता दें कि राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कई बार खुले मंच से भी यह साफ कहा है कि रिश्वत और गलत काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सुधर जाए. अगर वो नहीं सुधरेंगे तो वो उन्हें सुधार देंगे. हालांकि इतने कड़े लहजे के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुद को संभालने का नाम नहीं ले रहे है. जिसका जीता-जागता उदाहरण है मुजफ्फरपुर में दाखिल-खारिज के नाम पर घूस लेने के आरोप में कर्मचारियों को गिरफ्तार होना.

पढ़ें-'माल दीं ना'... जमीन सर्वे में घूस का खेल.. बगहा में राजस्व कर्मी का वीडियो आया सामने - LAND SURVEY

Last Updated : 18 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.