पटना: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी करने के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है, ये किसी से नहीं छुपा है. पहले नीतीश कुमार को बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी करनी चाहिए. उसके बाद पूरे देश में इसे बंद करने की बात करें.
शराबबंदी के नाम पर नाटक
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में किस तरह शराब की होम डिलीवरी हो रही है और कौन लोग बिहार में शराब की तस्करी में सक्रिय हैं, ये राज्य की जनता साफ-साफ जान रही है. यहां पूर्ण शराबबंदी के नाम पर सरकार नाटक कर रही है और सरकार में बैठे लोगों के संरक्षण में शराब माफिया फल-फूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: कन्हैया कुमार पर हमला के मामले में 3 गिरफ्तार
'पूर्ण शराबबंदी सिर्फ कागजों पर'
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी सिर्फ कागजों पर है. सच्चाई क्या है, ये राज्य की जनता जानती है और देख रही है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो और शराब की होम डिलीवरी हो, वहां के मुख्यमंत्री कहीं और जाकर अपने राज्य के शराबबंदी के उदाहरण देकर पूरे देश में लागू करने की बात करें. यह सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है. नीतीश कुमार को पहले बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सही तरीके से लागू करना चाहिए, तब जाकर कहीं उपदेश देनी चाहिए.