पटनाः नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला के जवाब में महागठबंधन की ओर से भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसकी अगुवाई पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. ये मानव श्रृंखला शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर बनेगी. जिसके लिए कुशवाहा ने महागठबंधन के घटक दलों से सहयोग मांगा है.
हम पार्टी देगी कुशवाहा का साथ
बिहार में 19 जनवरी के बाद एक और मानव श्रृंखला की तैयारी है. बिहार सरकार के विरोध में उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के घटक दलों से सहयोग मांगा है. सहयोग के लिए सबसे पहला हाथ हम पार्टी का उठा है.
ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी- शिक्षकों को वेतन नहीं, मानव श्रृंखला के नाम पर बहाये जा रहे करोड़ो
'बिहार के लिहाज से प्रासंगिक है मुद्दा'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की ओर से अगर शामिल होने का पत्र हमलोगों को मिलेगा तो उस पर विचार करेंगे. हम प्रवक्ता ने कहा कि वैसे उन्होंने जो मुद्दा उठाया है, वह बिहार के लिहाज से प्रसांगिक है. हमारी पार्टी ऐसे मुद्दों पर साथ रहेगी. इसके जरिए केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार को भी बेनकाब करेगी.