ETV Bharat / state

पाकिस्तान का विरोध BJP का चुनावी स्टंट : उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव को कई वजहों से इतिहास में याद किया जाएगा. चुनाव से पूर्व महागठबंधन और राजग में कई दल का एक-दूसरे से रिश्ता टूटा और जुड़ा भी. इसी बीच बीजेपी के स्टार प्रचार में से एक योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ओवैसी पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने भी योगी पर पलटवार किया है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 4:35 PM IST

पटना: कभी महागठबंधन के घटक दलों में से एक रहे उपेंद्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा के चुनावी महासमर में जनता के बीच है. इसको लेकर बीते दिन बिहार में चुनाव प्रचार करने आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा था.

अब इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. रालोसपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ को पहले अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पाकिस्तान का विरोध केवल चुनावी स्टंट'
योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए रालोसपा प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर मुशर्रफ के घर में शादी समारोह में शिरकत करते है. कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उस समय बीजेपी के पाकिस्तान विरोध कहां गुम हो जाता है. उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि शिक्षा में सुधार और हर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए वे ओवैसी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को जीतने के लिए फिर से समाज में जहर घोलने की नाकाम कोशिश की जा रही है.

क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान जमुई में बीजेपी की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी ने ओवैसी के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से सबसे ज्यादा तकलीफ ओवैसी को ही है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत को अगर कोई भी टेढ़ी नजर से देखेगा तो हमारे जवान उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे.

28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए भी तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

पटना: कभी महागठबंधन के घटक दलों में से एक रहे उपेंद्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा के चुनावी महासमर में जनता के बीच है. इसको लेकर बीते दिन बिहार में चुनाव प्रचार करने आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा था.

अब इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. रालोसपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ को पहले अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पाकिस्तान का विरोध केवल चुनावी स्टंट'
योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए रालोसपा प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर मुशर्रफ के घर में शादी समारोह में शिरकत करते है. कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उस समय बीजेपी के पाकिस्तान विरोध कहां गुम हो जाता है. उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि शिक्षा में सुधार और हर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए वे ओवैसी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को जीतने के लिए फिर से समाज में जहर घोलने की नाकाम कोशिश की जा रही है.

क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान जमुई में बीजेपी की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी ने ओवैसी के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से सबसे ज्यादा तकलीफ ओवैसी को ही है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत को अगर कोई भी टेढ़ी नजर से देखेगा तो हमारे जवान उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे.

28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए भी तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

Last Updated : Oct 22, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.