ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा बोले - 'विपक्ष बिना सोचे समझे अपना राग अलाप रहे हैं' - उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधा

छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले में परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है. सोमवार को सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा (BJP members uproar over Chapra liquor case) किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 5:14 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया.

पटना: जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान (Upendra Kushwaha targeted BJP on uproar in House) दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्यवाही में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में शराब पीना अपराध, लिहाजा मुआवजा नहीं देगी सरकार'- मंत्री सुनील कुमार

'विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्रवाई में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे'- उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद, जदयू

विपक्ष हंगामा कर रहाः उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि वर्ष 2016 में जहरीली शराब से गोपालगंज में जिसकी मौत हुई थी सरकार ने उसे मुआवजा दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में ना सुना है और ना ही कोई कागजात देखे हैं. जब देखेंगे तो इस पर बताएंगे. फिलहाल जो हालात है उसमें हम विपक्ष से आग्रह कर रहे हैं कि वह सदन को ठीक ढंग से चलने दे. आम जनता के लिए अच्छा होगा.

सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप: वहीं जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से जो मौत हुई है सरकार उसके आंकड़े को छुपा रही है. यह आरोप राजद के विधायक भी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का कोई आधिकारिक बयान नहीं है. ना ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस तरह की बात कही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कुछ कह रहे हैं इस बारे में बोल रहा है तो उनका निजी बयान हो सकता है. फिलहाल किसी के बयान को नहीं सुना है. हम नहीं मानते हैं कि कोई कुछ बोल रहा होगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया.

पटना: जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान (Upendra Kushwaha targeted BJP on uproar in House) दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्यवाही में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में शराब पीना अपराध, लिहाजा मुआवजा नहीं देगी सरकार'- मंत्री सुनील कुमार

'विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्रवाई में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे'- उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद, जदयू

विपक्ष हंगामा कर रहाः उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि वर्ष 2016 में जहरीली शराब से गोपालगंज में जिसकी मौत हुई थी सरकार ने उसे मुआवजा दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में ना सुना है और ना ही कोई कागजात देखे हैं. जब देखेंगे तो इस पर बताएंगे. फिलहाल जो हालात है उसमें हम विपक्ष से आग्रह कर रहे हैं कि वह सदन को ठीक ढंग से चलने दे. आम जनता के लिए अच्छा होगा.

सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप: वहीं जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से जो मौत हुई है सरकार उसके आंकड़े को छुपा रही है. यह आरोप राजद के विधायक भी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का कोई आधिकारिक बयान नहीं है. ना ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस तरह की बात कही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कुछ कह रहे हैं इस बारे में बोल रहा है तो उनका निजी बयान हो सकता है. फिलहाल किसी के बयान को नहीं सुना है. हम नहीं मानते हैं कि कोई कुछ बोल रहा होगा.

Last Updated : Dec 19, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.