ETV Bharat / state

कश्मीर की घटना पर कुशवाहा ने जताई चिंता, कहा- 'भारत सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत' - etv latest update

कश्मीर में बिहारियों की हत्या की जाने की घटना पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:22 AM IST

पटनाः जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के द्वारा बिहारियों की लगातार की जा रही हत्या की घटना पर प्रदेश में काफी आक्रोश और नाराजगी है. इसको लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

"इस तरह की घटना बहुत ही चिंता का विषय है. भारत सरकार को इस पर ज्यादा सजग होना चाहिए. निश्चित रूप से इन घटनाओं से दुख पहुंचती है."- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

कश्मीर की घटनाओं पर उपेन्द्र कुशवाहा का बयान

बीते एक महीने के दौरान आतंकियों ने बिहारी मूल के 4 नागरिकों की जम्मू-कश्मीर में हत्या कर दी है. इन घटनाओं के बाद कश्मीर में मजदूरी सहित अन्य काम करने वाले हजारों लोगों और उनके परिजनों को चिंता सता रही है. इसे लेकर बिहार सरकार अपने स्तर से जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है. बता दें कि बिहार सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने घोषणा कर दी है. वहीं, श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.

गौरतलब है कि बिहार वासियों की कश्मीर में हत्या को लेकर बिहार में आक्रोश और नाराजगी है. इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इसके बाद श्रीनगर में बांका के अरविंद कुमार साह को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. फिर 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव की हत्या कर दी. इस हमले में घायल चुनचुन ऋषि का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

इसे भी पढ़ें: वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

पटनाः जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के द्वारा बिहारियों की लगातार की जा रही हत्या की घटना पर प्रदेश में काफी आक्रोश और नाराजगी है. इसको लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

"इस तरह की घटना बहुत ही चिंता का विषय है. भारत सरकार को इस पर ज्यादा सजग होना चाहिए. निश्चित रूप से इन घटनाओं से दुख पहुंचती है."- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

कश्मीर की घटनाओं पर उपेन्द्र कुशवाहा का बयान

बीते एक महीने के दौरान आतंकियों ने बिहारी मूल के 4 नागरिकों की जम्मू-कश्मीर में हत्या कर दी है. इन घटनाओं के बाद कश्मीर में मजदूरी सहित अन्य काम करने वाले हजारों लोगों और उनके परिजनों को चिंता सता रही है. इसे लेकर बिहार सरकार अपने स्तर से जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है. बता दें कि बिहार सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने घोषणा कर दी है. वहीं, श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.

गौरतलब है कि बिहार वासियों की कश्मीर में हत्या को लेकर बिहार में आक्रोश और नाराजगी है. इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इसके बाद श्रीनगर में बांका के अरविंद कुमार साह को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. फिर 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव की हत्या कर दी. इस हमले में घायल चुनचुन ऋषि का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

इसे भी पढ़ें: वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.