पटना: बिहार की राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के आगे झुक गए हैं, आरएसएस (RSS) के इशारे पर काम कर रहे हैं. अब उनके इस बयान को उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने हास्यास्पद बताया है.
ये भी पढ़ें- 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'
जदयू (JDU) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के आगे झुक नहीं सकते हैं और इस तरह का कोई बयान देता है, तो हास्यास्पद ही है. तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जेपी विश्वविद्यालय (Jai Prakash University) से जेपी का नाम पाठ्यक्रम से बाहर निकालने पर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे. जिसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया है.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ठीक कहते हैं कि बिहार में संघी सरकार है. महापुरुषों की यह भूमि है, लेकिन महापुरुषों को ही आरएसएस के इशारों पर पाठ्यक्रमों से बाहर निकाला जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संघ के इशारों पर काम कर रहे हैं, वे संघ के सामने झुक गए हैं.
ये भी पढ़ें- RSS की तालिबान से तुलना करने पर मुश्किल में जगदानंद, CJM कोर्ट में परिवाद दायर
इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तालिबान से तुलना करने को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था कि जगदा बाबू ने ठीक ही कहा है. जहां बीजेपी की सरकार है, वहां समझिये कि सरकारी तालिबानी चल रही है और जहां नहीं है, वहां संघीय तालिबानी चल रही है.