पटना: बिहार सरकार 2 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक लाख से ज्यादा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगी. इसको लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सरकार ने छात्रों के साथ मजाक किया है. इस बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति का पालन नहीं किया है. बिहार से बाहर के हजारों छात्रों को शिक्षक की नौकरी दी जा रही है, जो कि गलत है.
डोमिसाइल नीति को लेकर सरकार पर भड़के कुशवाहा: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब सरकार में नहीं थे, तब वह कहा करते थे कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होगी लेकिन शिक्षक भर्ती के समय में अपनी ही बात भूल गए. बिहार शिक्षक भर्ती में इस सरकार ने किया है, जनता सब कुछ देख रही है. शिक्षक अभ्यर्थी भी सब कुछ देख रहे हैं कि किस तरह से शिक्षक बहाली का रिजल्ट निकाला गया है.
"बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति का पालन नहीं किया गया है. जितने लोगों को नियुक्ति पत्र गांधी मैदान में दिया जाना है, उसमें अधिकांश लोग पहले से ही शिक्षक हैं. ऐसे में फिर ये लोग रोजगार देने की बात क्यों कर रहे हैं. किस तरह की सरकार बिहार में चल रही है और किस तरह से नियुक्ति की जा रही है, यह बिहार के युवा देख रहे हैं. समय आने पर यही युवा इस सरकार को जवाब देंगे"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
इंडिया गठबंधन पर कुशवाहा का हमला: इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए यह लोग कहते हैं कि विपक्षी दलों की एकजुटता है लेकिन मध्य प्रदेश में देखिए वहां क्या हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी वहां कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है.
समय पर होगा एनडीए में सीट बंटवारा: वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे पर आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. समय से सभी घटक दलों के बीच सीट बंटवारा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment: 'कहां जाएंगे बिहारी?' शिक्षकों की नियुक्ति पर विपक्ष का सरकार पर हमला जारी
पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment की हो उच्चस्तरीय जांच, लैंड फॉर जॉब के तर्ज पर हुआ घोटाला : मांझी