पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनआरसी, नागरिकता कानून और रेप इन इंडिया को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वो सांसद को डिस्टर्ब कर देती हैं. संसद कोई ड्रामा करने की जगह नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि तमाम मुद्दों को छोड़कर वो राहुल गांधी के बयान पर संसद को डिस्टर्ब कर देती हैं. इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. जबकि राहुल गांधी का बयान उनका खुद का नहीं है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान है. उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है.
देश में भय का माहौल बना रही है केंद्र सरकार- कुशवाहा
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल और उनके साथियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस देश और संविधान के लिए इतनी लंबी लड़ाई लड़ी गई. कभी उस संविधान के साथ खिलवाड़ किया जाएगा. आज देश के कई हिस्से में आग लगी है. केंद्र सरकार देश में भय का माहौल बना रही है. देश की जनता मोदी सरकार के किए गए कामों से परेशान हो रही है. वहीं, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के मुख्य मुद्दों को छोड़कर ऐसे मुद्दों को उठा रही है. जिससे जनता को भटकाया जा सके.