पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की ओर से पटना के सिन्हा लाइब्रेरी (Upendra Kushwaha meeting at Patna Sinha Library) में आज रविवार को बैठक शुरू हो गई. बैठक 2 दिनों तक चलेगी. बैठक जदयू के बैनर तले ही हो रही है. जो बैनर लगाया गया है उसमें उपेंद्र कुशवाहा के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव को भी जगह दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पोस्टर में नहीं दिख रहे हैं. बैठक में जदयू के एमएलसी रामेश्वर महतो भी शामिल हैं. पूर्व विधायक रणविजय सिंह सहित जदयू के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: कब JDU छोड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा? कहा- '19-20 फरवरी की बैठक के बाद लेंगे बड़ा फैसला'
साथियों से फीडबैक लेंगे: बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी जिले के साथियों से फीडबैक लेंगे. फीडबैक लेने के बाद ही आगे की रणनीति पर फैसला होगा. दो दिवसीय बैठक के लिए 5 लोगों की कमेटी भी बनाई गई है. अत्यधिक भीड़ होने के कारण उपेंद्र कुशवाहा को कहना पड़ा कि है केवल विचार विमर्श के लिए बैठक बुलाई गई है. कोई जनसभा या बड़ा कार्यक्रम नहीं है. बड़ा कार्यक्रम करना होगा तो बापू सभागार या फिर कृष्ण मेमोरियल हॉल और अन्य स्थानों पर करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा के बागी तेवरः उपेंद्र कुशवाहा की ओर से लव-कुश और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश हो रही है. नीतीश कुमार ने जब से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है और 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से उपेंद्र कुशवाहा बागी तेवर अपनाए हुए हैं. साफ कह रहे हैं कि बड़ी संघर्ष के बाद हम लोगों ने समता पार्टी का गठन किया और नीतीश कुमार को सत्ता मिली. अब फिर से जहां से सत्ता छीन कर लाए थे, उसी को सौंपने की तैयारी हो रही है. इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. बिहार को खौफनाक मंजर की तरफ फिर से हम लोग जाने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की चेतावनी, 'लव-कुश समाज की माताओं की कोख अभी सूनी नहीं हुई है नीतीश जी'
जदयू बैनर तले बैठक: उपेंद्र कुशवाहा जदयू कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साफ कहा था उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में नहीं हैं, लेकिन यह कार्यक्रम जदयू के बैनर तले ही हो रहा है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. अब देखना है 2 दिनों की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा का अगला कदम क्या होगा. साथ ही पार्टी की तरफ से उन नेताओं के खिलाफ क्या कुछ एक्शन होता है जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
"बड़ी संघर्ष के बाद हम लोगों ने समता पार्टी का गठन किया और नीतीश कुमार को सत्ता मिली. अब फिर से जहां से सत्ता छीन कर लाए थे, उसी को सौंपने की तैयारी हो रही है. इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. बिहार को खौफनाक मंजर की तरफ फिर से हम लोग जाने नहीं देंगे"-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष