पटना: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव (Kurhani By Election) के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले सभी दलों की ओर से जीत के दावे हो रहे हैं. इस बीच जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) का कहना है कि शुरू में जरूर उम्मीदवार को लेकर स्थानीय कारणों से कुछ कंफ्यूजन था लेकिन अब वो कंफ्यूजन दूर हो गया है. लिहाजा वहां हमारी जीत तय है.
पढ़ें - कुढ़नी में वीआईपी बहुत आगे, भाजपा का हारना तय : मुकेश सहनी
कैसे दूर हुआ उपेंद्र कुशवाहा का कंफ्यूजन: उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दौरे के बाद स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार को लेकर जो भी नाराजगी थी, वह उत्साह में बदल गई है. उनका मानना है कि अभी तक जितना उन्होंने देखा है उसके अनुसार जदयू का उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से यह चुनाव जीतने वाला है.
"शुरू में जरूर उम्मीदवार को लेकर स्थानीय कारणों से कुछ कंफ्यूजन था लेकिन अब वो कंफ्यूजन दूर हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दौरे के बाद स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार को लेकर जो भी नाराजगी थी वह उत्साह में बदल गई है. जदयू का उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से यह चुनाव जीतने वाला है."-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्या है चुनाव शेड्यूल: कुढ़नी में 5 दिसंबर को चुनाव होना है और 8 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. महागठबंधन के तरफ से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई गई है. वहीं बीजेपी ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में एआईएमआईएम और वीआईपी के उम्मीदवार उतारे जाने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है. जदयू और बीजेपी के लिए दोनों दलों ने चुनौती बढ़ा दी है. ऐसे में दावे भले ही जदयू और बीजेपी के तरफ से हो रहे हों लेकिन कांटे की लड़ाई होती नजर आ रही है.
पढ़ें-बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, 25 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित