पटना: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार में राजनीतिक हलचल भी बढ़ रही है. इधर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तमाम नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी साबित करने राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे.
तेजस्वी मिलने पहुंचे कुशवाहा
आरजेडी दफ्तर बंद होने के कारण प्रतिदिन देर रात तमाम नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पर जमावड़ा लगा रहे हैं. काफी संख्या में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से सभी पहुंचकर तेजस्वी यादव से मिलने की मांग करते हैं. वहीं शुक्रवार की देर शाम रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि बैठक खत्म होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. दोनों के बीच सीट बंटवारे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है.
वहीं तेजस्वी यादव ने आरजेडी दफ्तर बंद होने के कारण अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए तमाम नेताओं से भी शुक्रवार की शाम करीब 2 घंटे तक मुलाकात की और उनकी बातों को सुना, उन्हें समझाया. बिहार विधानसभा चुनाव में किस तरीके से कार्य करना है इसके बारे में भी बताया और सभी का बायोडाटा जमा करवाया.