पटना: बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर हैं. उनकी सेहत में काफी गिरावट आई है. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा है कि सरकार अहंकार की वजह से जमीन नहीं दे रही है. जब तक विद्यालय के लिए जमीन नहीं मिल जाता तब तक उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन जारी रहेगा.
26 नवंबर से उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर हैं. आज अनशन का पांचवा दिन है. उनकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ती जा ही है. डॉक्टरों का मानना है कि कुशवाहा पीलिया रोग से ज्यादा ग्रसित हो चुके हैं. उन्हें पहले से भी कई बीमारियां थी. वो शुगर के भी पेशेंट हैं. ऐसे में आमरण अनशन से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है.
पीएमसीएच में भर्ती हुए उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि कल देर शाम उनकी हालत खराब हो जाने के बाद उन्हें सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लेकिन अभी भी वह आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी का मानना है कि नीतीश कुमार अहंकार में चूर हैं इसलिए विद्यालय के लिए जमीन देने से आनाकानी कर रहे हैं.
सहयोगी दल का भी मिला साथ
भूदेव चौधरी ने कहा कि हमारी प्रतिज्ञा है कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मान लेती तब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आमरण अनशन पर रहेंगे. अब तो सहयोगी दलों का भी साथ मिल रहा है. कल से वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी भी अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब नहीं जलेंगे पुआल, 80 लाख बच्चों ने उठाया बीड़ा
जबतक सरकार नहीं मानती, अनशन जारी रहेगा- मुकेश साहनी
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी का कहना है कि नीतीश कुमार यह सोच रहे हैं कि कहीं विद्यालय खुलने से उपेंद्र कुशवाहा को क्रेडिट न मिल जाए. इसी वजह से वो जमीन देने से आनाकानी कर रहे हैं. लेकिन अब महागठबंधन एकजुट हैं और उपेंद्र कुशवाहा की मांग को लेकर हम सब इनके साथ हैं. जब तक सरकार इनकी बातों को मान नहीं लेती है और विद्यालय के लिए जमीन मुहैया नहीं कराती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.