ETV Bharat / state

UP पुलिस ने बिहार के शातिर चोर गैंग का किया खुलासा - bihar women thief Arrested in UP

यूपी के बाराबंकी पुलिस (Barabanki police) ने शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है. जिसमें चार शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और जेवरात बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबरें..

barabanik police arrested bihar women thief
barabanik police arrested bihar women thief
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 11:11 PM IST

पटना/बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने चोरी करने वाली एक गिरोह का खुलासा करते हुए बिहार की चार महिला चोरों को गिरफ्तार (bihar women thief Arrested in UP) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गए जेवरात भी बरामद किया है. गिरफ्तार की गई महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-सिवान में महिला चोर को चोरी करना पड़ा महंगा, भीड़ ने निर्वस्त्र कर जमकर पीटा

नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बाराबंकी बस स्टेशन के पास से चार संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई महिलाओं में पुष्पा देवी उर्फ पिंकी निवासी बम्सर बिहार, प्रिया देवी पत्नी समराज गोस्वामी निवासी रामगढ़ रांघी झारखण्ड, सुनीता पत्नी बीरू निवासी बिहियां बिहार और सुषमा देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी डेहरी अनसुन बिहार है. ये चारों महिलाएं गोरखपुर की धर्मशाला में रह रही थी.


पुलिस ने तलाशी में इनके कब्जे से चोरी का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सहारा कान का और एक मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनका एक गिरोह है. जो बस आदि में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. बस या किसी दूसरी सवारी गाड़ी में बैठती हैं. इसी दौरान चढ़ते समय भीड़ में छलपूर्वक झांसा देकर लोगों के पर्स या जेवरात चोरी कर लेती हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में बस पर चढ़ते समय एक महिला को झांसा देकर पर्स से जेवरात निकाल लिए थे. जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस इस महिला गिरोह की तलाश कर रही थी. इसी दौरान सोमवार को इस गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-सिवान में झपट्टामार महिला छीनकर भाग रही थी 14 हजार, भीड़ ने किया ये हाल..

पटना/बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने चोरी करने वाली एक गिरोह का खुलासा करते हुए बिहार की चार महिला चोरों को गिरफ्तार (bihar women thief Arrested in UP) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गए जेवरात भी बरामद किया है. गिरफ्तार की गई महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-सिवान में महिला चोर को चोरी करना पड़ा महंगा, भीड़ ने निर्वस्त्र कर जमकर पीटा

नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बाराबंकी बस स्टेशन के पास से चार संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई महिलाओं में पुष्पा देवी उर्फ पिंकी निवासी बम्सर बिहार, प्रिया देवी पत्नी समराज गोस्वामी निवासी रामगढ़ रांघी झारखण्ड, सुनीता पत्नी बीरू निवासी बिहियां बिहार और सुषमा देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी डेहरी अनसुन बिहार है. ये चारों महिलाएं गोरखपुर की धर्मशाला में रह रही थी.


पुलिस ने तलाशी में इनके कब्जे से चोरी का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सहारा कान का और एक मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनका एक गिरोह है. जो बस आदि में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. बस या किसी दूसरी सवारी गाड़ी में बैठती हैं. इसी दौरान चढ़ते समय भीड़ में छलपूर्वक झांसा देकर लोगों के पर्स या जेवरात चोरी कर लेती हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में बस पर चढ़ते समय एक महिला को झांसा देकर पर्स से जेवरात निकाल लिए थे. जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस इस महिला गिरोह की तलाश कर रही थी. इसी दौरान सोमवार को इस गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-सिवान में झपट्टामार महिला छीनकर भाग रही थी 14 हजार, भीड़ ने किया ये हाल..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.