पटनाः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को अचानक राजधानी पटना के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मुसलधार बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई है. इससे बिहटा, मनेर, नौबतपुर के किसानों में निराशा का भाव है. लॉकडाउन के कारण फसल कटाई में देरी के बाद मौसम की बेमानी ने किसानों की कमर तोड़ दी है.
लॉक डाउन की वजह से मजदूर का अभाव हो गया. ऐसे में किसानों ने फसल को खेत मे ही छोड़ दिया. खुद से काटे फसल को किसी तरह खलिहान लेकर आये. वहीं, बेमौसम बारिश ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर खेत में फसल लगाया, अब बेमौसम बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिय. मौसम के अचानक बदले स्वरुप से किसान भी काफी डरे सहमे हैं. तेज बारिश के बाद से किसान खेत से फसल काटने में लग गए हैं. जल्द से जल्द कटनी कर फसल को नुकसान से बचाने में जुटे हैं.
किसानों की सरकार से मदद की गुहार
किसानों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से फसल की कटनी में देरी हुई. वहीं, अब बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है. किसानों का आरोप है कि फसल क्षति का फॉर्म भरने पर रिजेक्ट कर दिया गया है. इस परस्थिति में किसान कहां जाए. किसानों ने सरकार से अपील किया है कि फसलों के नुकसान की भरपाई की जाए.